तेजस्वी यादव ने मनरेगा से की अग्निपथ योजना की तुलना, केंद्र सरकार के संकल्प पर भी कसा तंज
Protest of Agneepath Scheme बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 05:45 PM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का बिहार में जगह-जगह विराेध हो रहा है। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। इन सबके बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर सरकार की इस योजना पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए एक तरह से नरेगा (NAREGA) स्कीम लागू की गई है। इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट कर अग्निपथ योजना पर करारा हमला किया है।
2022 तक 80 करोड़ को नौकरी का वादा गुरुवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा है कि, 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका संकल्प था। अब वर्षों बाद अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से NAREGA स्कीम लागू की गई है। इनके वादों, जुमलों और इरादों को तो छोड़िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के संकल्प का यह हश्र है तो बाकी का क्या। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने संकल्प पर तंज कसा है।
आरक्षण समाप्त करने का प्रयास इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि ठीकेदारी प्रथा के तहत संविधान प्रदत्त आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। तेजस्वी ने अग्निपथ योजना के बहाने भाजपा और संघ के लोगों को सरकारी खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाने की बात कही थी। उन्होंने चिंता जताई थी कि हथियार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थायी सेवा की बड़ी आबादी 22 वर्ष में बेरोजगार हो जाएगी। इससे देश की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी। तेजस्वी ने अन्य ट्वीट में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था।
बता दें कि सेना में अग्निवीरों की बहाली के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ बिहार में व्यापक प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को शुरू प्रदर्शन ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। कई जिलों में रेल आवागमन पूरी तरह बाधित है। गुस्साए छात्रों ने ट्रेनों में आग लगा दी है। तोड़फोड़ की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।