Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह
Bihar Politicsबिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के पहले तेजस्वी यादव के बयान से सभी हैरान हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए अचानक नरम रुख अपना लिया है। इसके बाद सियासत तेज हो गई है। उन्होंने नीतीश कुमार को 3 बातों के लिए आगाह भी किया है साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई है।
एएनआई, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। कौन नेता क्या बयान दे जाए, यह कहना अभी मुश्किल है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार के लिए बयान सामने आया है।
इस बार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार के लिए जो बयान दिए हैं, वह काफी चौंकाने वाला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आगाह करते हुए उनके स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई है। कहा जाए तो तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को लेकर एकदम नरम नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव बिना नाम लिए भाजपा और जेडीयू के नेताओं पर निशाना साधा है।
क्या कहा तेजस्वी यादव ने
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा। वो आदरणीय हैं, सम्मानित हैं। मुझे उनसे सहानुभूति है। उनके इर्द-गिर्द कुछ लोग गुमराह कर अपने व्यक्तिगत फायदे के लिये उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।उन तक उनके दल एवं शासन-प्रशासन की ही सही बातें नहीं पहुँचती, विपक्ष की तो छोड़िए। उन्हें अभी इसका एहसास नहीं हो रहा लेकिन बाद में होगा। उनका दल और लोग भी पछताएँगे लेकिन तब तक चीजें हाथ से निकल चुकी होंगी।
उन गिनती भर लोगों ने उनके साथ क्या-क्या किया है? उनको छल बल से कैसे भ्रमित किया, यह सब आगे लिखूँगा। अभी आलोचना करने का समय और परिस्थिति नहीं है। मैं हमेशा उनके साथ बेटे की तरह खड़ा रहा। मैं उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करता हूं।
यह भी पढ़ेंBihar Politics: आरक्षण को लेकर BJP को ये क्या बोल गए मनोज झा? याद दिलाया मोहन भागवत का पुराना बयान
Manish Kashyap: 'कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को मैं...', मनीष कश्यप ने सुनाई लव स्टोरी; कहा- फेल भी हुआ था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।