Tejashwi Yadav: '...जो कहा उसे पूरा किया', RJD ने फिर छेड़ा नौकरी के क्रेडिट का राग; Nitish Kumar पर कही ये बात
Bihar Politics शिवानंद तिवारी ने कहा है कि महागठबंधन सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां देने का श्रेय तेजस्वी यादव को मिल रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो इससे पहले क्यों नहीं युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं। तिवारी ने कहा कि बिहार की या देश की राजनीति में यह एक उदाहरण है कि नेता ने जो कहा उसको पूरा किया।
राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा अभूतपूर्व सफलता बता रही है कि उनमें सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देने की क्षमता है। राज्य के चारो दिशाओं में तेजस्वी को सुनने और देखने के लिये जन समूह उमड़ रहा था।
तीन मार्च को गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में भी बड़ी भीड़ जुटेगी। यह तेजस्वी के नेतृत्व में होने वाली राजद की पहली रैली होगी। तेजस्वी ने स्वयं को एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित कर लिया है।
नौकरियां देने का क्रेडिट तेजस्वी को
तिवारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां देने का श्रेय तेजस्वी यादव को मिल रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो इससे पहले क्यों नहीं युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं।तेजस्वी के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार की प्रतिक्रिया दी थी, उसे लोग भूले नहीं हैं।
...जो कहा उसे पूरा किया
बिहार की या देश की राजनीति में यह एक उदाहरण है कि नेता ने जो कहा उसको पूरा किया। यही कारण है कि बिहार में तेजस्वी को देखने और सुनने के लिए लोग आधी आधी रात तक इंतज़ार करते रहे।नफरत और फरेब की राजनीति ने...
जिस प्रकार हिंदुत्व के नाम पर नफरत और फरेब की राजनीति ने देश में संविधान और लोकतंत्र के समक्ष संकट उपस्थित कर दिया है, उसका मुक़ाबला तेजस्वी जैसे नेता ही कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'उम्मीदवार कौन... देखने की जरूरत नहीं', ब्रांड Modi पर कुशवाहा को कितना विश्वास? सबके सामने बताया
यह भी पढ़ें: Bihar Politics : RJD के एक और विधायक ने पाला बदला, महज 15 दिनों में 5 MLA ने छोड़ा साथ
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।