Tejashwi Yadav Speech: नीतीश की 'पलटी' और मोदी की 'गारंटी', 40 मिनट के भाषण में दिखे तेजस्वी यादव के तीखे तेवर
तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार ने मुझे वनवास नहीं बल्कि जनता के दुख दर्द समझने का मौका दिया है। मुझे पता है कि हमें जनता के बीच जाना है। बिहार की तरक्की के लिए सरकार की स्थिरता बहुत जरूरी है। मुझे पीड़ा होती है जदयू विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री तो इधर उधर होते रहते हैं लेकिन विधायकों को तो जनता के बीच जाना है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav Speech बिहार की सत्ता से राजद भले ही बाहर हो गया हो, लेकिन उसका संयम और शिष्टाचार बरकरार है। सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के विरोध में अपना पक्ष रखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के साथ ही भाजपा पर हमलावर तेवर जरूर दिखाए, लेकिन अपने भाषण के दौरान उन्होंने आत्मसंयम बनाकर रखा। कहा- जब समय आएगा तो तेजस्वी आएगा।
उन्होंने इस दौरान बीते 17 महीने की महागठबंधन सरकार के कामकाज, विशेष कर नौकरियां देने की बात भी रखी और कहा काम करेंगे तो क्रेडिट लेंगे। उन्होंने कार्य लंबित रह गए उनका ब्योरा भी दिया और सरकार से उम्मीद जताई कि उन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेगी।
बिहार की तरक्की के लिए स्थिरता जरूरी
तेजस्वी ने कहा कि इस सरकार ने मुझे वनवास नहीं, बल्कि जनता के दुख-दर्द समझने का मौका दिया है। मुझे पता है कि हमें जनता के बीच जाना है। काम करना है। हमें इस बात की चिंता नहीं। चिंता बिहार के हितों की है। बिहार की तरक्की के लिए सरकार की स्थिरता बहुत जरूरी है। मुझे पीड़ा होती है जदयू विधायकों को लेकर, मुख्यमंत्री तो इधर-उधर होते रहते हैं, लेकिन विधायकों को तो जनता के बीच जाना है। वो जनता को क्या जवाब देंगे। हम से पूछा जाएगा तो हम कहेंगे कि हमने नौकरी दी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर अलग होने से पहले कह देंगे दिक्कत है तो उन्हें बाहर से समर्थन दे देते। कोई माई का लाल कुछ नहीं कह सकता था। उन्होंने कहा, मोदीजी की गारंटी तो बहुत मजबूत वाला गारंटी है। क्या वे गारंटी लेते हैं कि नीतीश कुमार जी फिर से पलटेंगे नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।