Tejashwi Yadav: अब किस बात को लेकर नीतीश चाचा पर भड़क गए तेजस्वी यादव, डबल इंजन सरकार पर उठा दिया बड़ा सवाल
तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार के कर्ताधर्ता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। तेजस्वी ने मंहगाई को सरकार प्रयोजित बता डाला। उन्होंने कहा कि लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं। पटना में आलू की कीमत ही 45 रुपये किलो पहुंच गई है।
डिजिटल डेस्क, पटना। तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। वे पुलों के गिरने और लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम मुद्दों को लेकर लगातार सरकार पर अटैक कर रहे हैं। अब उन्होंने मंहगाई को लेकर सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज किसी भी सब्जी का दाम 45 रुपये किलो से कम नहीं है।
तेजस्वी ने कहा है कि सब्जियों के भाव आज आसमान छू रहे हैं। अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पटना में तो आलू ही 45-50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
लोगों का जीना हुआ मुहाल
तेजस्वी ने कहा कि रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं।तेजस्वी यादव ने कहा कि सब्जियों और जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
हम आपसे एक सवाल पूछते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 8, 2024
कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो?
आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है। सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल,घी इत्यादि की कीमतों में… pic.twitter.com/q4v3EnfJ7k
डबल इंजन सरकार पर उठाया सवाल
डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है, फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? तेजस्वी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंहगाई को सरकार द्वारा प्रायोजित बता दिया।उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को कोई फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहासा बढ़ोतरी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।