Tejashwi Yadav : 'हमको CM बनाना है तो...', हाजीपुर में अचानक क्या बोले तेजस्वी? चिराग के लिए खुलकर कह दी ये बात
Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखा जा रहा है। तेजस्वी सोमवार को हाजीपुर पहुंचे थे। यहां गाना गाकर लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने गाया मेरा नाम जोकर फिल्म में मुकेश का गाना जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां। जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां।
जागरण टीम, हाजीपुर/अलौली(खगड़िया)। Bihar Politics In Hindi मेरा नाम जोकर फिल्म में मुकेश का गाना जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां। जी चाहे जब हमको आवाज दो...हम हैं वहीं हम थे जहां। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने इस गाने की पंक्तियां सुना कर हाजीपुर के लोगों से आइएनडीआइए से राजद (RJD) के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के लिए वोट मांगा।
वहीं, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बाहरी उम्मीदवार बताया। उन्होंने चिराग को निशाने पर लेते हुए कहा कि संपन्न दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत करने वाले चिराग ने पैसे वालों को दल का टिकट दिया और स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं।
तेजस्वी ने चुनावी सभा को किया संबोधित
उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है तो फिर हाजीपुर से शिवचंद्र को जीताना होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को हाजीपुर व खगड़िया के अलौली में आइएनडीआइए के सीपीआइ (एम) प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के सपनों को साकार करने की बात कहते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की इच्छा है कि एक बार हाजीपुर में लालटेन जले।
दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी- तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो पांच किलो राशन की जगह पर 10 किलो राशन फ्री में दूंगा। रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को एक लाख रुपये दूंगा। अग्निवीर (अग्निपथ) योजना को खत्म कर पूर्व की तरह फौज में भर्ती होगी। दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।उन्होंने कहा कि 17 माह के महागठबंधन के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरियां मिलीं। अगर केंद्र में आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरियां मिलेंगी। मेरी सरकार हटने के बाद पेपर लीक हो रहा है। इसके चलते विद्यार्थियों को कष्ट झेलना पर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।