Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत, पीठदर्द से चलना हुआ मुश्किल; Video

अररिया में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव की तबीयत खराब हो गई। पीठ में दर्ज की शिकायत के कारण तेजस्वी यादव अपने पैर पर चल भी नहीं पा रहे थे। समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उनकी कार तक पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक वे अररिया से अब निकल चुके हैं। हालांकि राजद की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

By Agency Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 03 May 2024 10:20 PM (IST)
Hero Image
: तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत। (फोटो- एएनआई)
एएनआई, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों धुंआधार रैलियां करने में व्यस्त हैं। हालांकि लगातार रैली करने का असर अब उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। शुक्रवार को अररिया में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्हें अचानक पीठ में असहनीय दर्द होने लगा।

पीठ में दर्द के कारण तेजस्वी को अपने पैरों पर चल पाने में भी मुश्किल हो रही थी। इसके बाद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें कार तक पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव अररिया से निकल चुके हैं। हालांकि राजद की तरफ से तेजस्वी के स्वास्थ्य को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अबतक 90 से अधिक रैलियां कर चुके हैं तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव बिना रुके ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हुए हैं। तेजस्वी प्रतिदिन करीब 5 से 6 रैलियां कर रहे हैं। वह अबतक 90 से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।

हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना डाला

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर तेजस्वी यादव के हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा गया है कि तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना डाला है। तेजस्वी ने इस चुनाव में अबतक 97 सभाएं कर चुके हैं। जनविश्वास यात्रा से लेकर अभी तक निरंतर जनता के साथ, जनता के लिए जनता को समर्पित है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी वादे पर RJD का पलटवार, कहा- पहले पुराना हिसाब दो

'Tejashwi Yadav भी मानते हैं कि लालू-राबड़ी के...', पूर्व डिप्टी CM के दावों पर अब इस नेता ने कसा तंज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।