Bihar Politics: बिहार में पुल क्यों गिर रहे उसका उदाहरण ये उम्दा तस्वीर है? RJD ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल
Bihar Politics बिहार में पुल लगातार ध्वस्त हो रहे हैं। अब तक राज्य में 12 पुल धाराशाई हो चुके हैं। इसको लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। राजद ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। बिहार में ब्रिज कैसे हो रहे हैं? इसका असली कारण भी राजद ने बता दिया है। आरजेडी के नए पोस्ट से सियासत तेज होने की उम्मीद है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार में हर रोज पुल ध्वस्त (Bihar Bridge Collapse) हो रहे हैं। आज भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के क्षेत्र में एक पुल धड़ाम हो गया है। गिर रहे पुलों को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है।
राजद (RJD) ने अलग अंदाज में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा है। राजद की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया गया है, जिसमें नीतीश को अहंकारी तक बताया गया है।
राजद ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर के जरिए राजद ने यह दावा किया है कि बिहार में पुल गिरने की असली वजह वह नजारा है, जो तस्वीर में दिख रहा है। दरअसल, तस्वीर में नीतीश कुमार के साथ केवल अधिकारी नजर आ रहे हैं। संबंधित विभाग के मंत्री को बैठक में शामिल नहीं किया गया है।
मंत्री और विधायक से सीएम फीडबैक नहीं लेंगे- राजद
राजद ने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार में पुल क्यों गिरते है उसका उत्कृष्ट उदाहरण यह उम्दा तस्वीर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गिरते पुलों पर अधिकारियों के साथ बैठ समीक्षा बैठक कर रहे है, लेकिन अहंकारी नीतीश कभी भी किसी विभागीय मंत्री को ऐसी महत्त्वपूर्ण समीक्षा में साथ नहीं बैठाते।
राजद ने आगे लिखा कि प्रशासन जो बहाना, कारण अथवा दोष CM को बताएगा वही CM अपने आलीशान आवास में बैठ कर मान लेंगे, लेकिन चुना हुआ जनप्रतिनिधि, जो मंत्री और विधायक होता है, उससे ये कभी फीडबैक नहीं लेंगे कि आखिर भ्रष्टाचार है कहां? पुल-पुलिया गिरने का वास्तविक कारण क्या है?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।