'तेजस्वी यादव तुक्के पर राजनीति...', BJP और JDU ने कसा तंज, RJD नेता से पूछ लिया बड़ा सवाल
Tejashwi Yadav Bihar Politics बिहार में लोकसभा चुनाव की सारी सरगर्मी के बीच सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। भाजपा-जदयू और राजद के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi : भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तुक्केबाजी कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। वे बस शिगूफा छोड़ रहे हैं।
इनका पूरा कुनबा बिखर चुका है और ऐसे में ये चाहते हैं कि इनकी फिजूल बातों में कोई आ जाए। जबकि, सच्चाई यह है कि इनकी पूरी जमीन खिसक चुकी है।अब तेजस्वी समझ लें कि वे जो सोच रहे, ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार की जनता जागरूक है, वह जानती है कि लालू-राबड़ी सरकार में हर तरफ डर का माहौल था। खौफनाक जंगलराज था।
यहां के कई डाक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति पलायन कर गए थे। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बताएं कि 90 के दशक में युवाओं ने बिहार से पलायन क्यों किया?वे बताएं कि शाम छह बजे के बाद घर से निकलने में डर क्यों लगता था? वे बताएं कि यहां अपहरण उद्योग था कि नहीं, दिनदहाड़े हत्या होती थी या नहीं?
तेजस्वी यादव कहते हैं कि अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और गरीब हो रहा है। तो वे बताएं कि बिना कोई बिजेनस और बिना किसी उद्योग के आपके पास इतनी अकूत संपति कहां से आई? आपके उम्र के बिहार के युवा इतने अमीर तो नहीं हुए?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।