Tejashwi Yadav ने लोकसभा चुनाव के बीच बनाया नया रिकॉर्ड, PM Modi और Nitish Kumar से थी टक्कर!
Tejashwi Yadav News बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने चार अप्रैल से अपना चुनावी अभियान शुरू किया था। एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी लगातार बिहार के प्रत्येक जिले के एक-एक प्रखंड और पंचायत में पहुंचे और चुनावी रैलियां सभाएं कर अपने मतदाताओं से संवाद बनाया और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया।
राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav News चुनावों की लंबी प्रक्रिया करीब-करीब पटाक्षेप की ओर बढ़ रही है। 25 मई को छठे और एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद करीब तीन महीने लंबा चला चुनाव समाप्त हो जाएगा। बिहार के मतदाताओं ने इस चुनाव में कई नई चीजें महसूस की।
लोगों ने प्रधानमंत्री को करीब से देखा, सुना तो वहीं एक लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी रू-ब-रू हुए। वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने भी अपनी तमाम शारीरिक परेशानियों के बीच दो सौ से अधिक चुनावी सभाएं करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
मैदान में पीएम, सीएम समेत बड़े नेता, दूसरी ओर तेजस्वी अकेले
बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने चार अप्रैल से अपना चुनावी अभियान शुरू किया था। एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी लगातार बिहार के प्रत्येक जिले के एक-एक प्रखंड और पंचायत में पहुंचे और चुनावी रैलियां, सभाएं कर अपने मतदाताओं से संवाद बनाया और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया।चुनाव मैदान पर उनके सामने एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा जैसे राजनीति के दिग्गजों ने मोर्चा संभाला हुआ था।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी जैसे दिग्गजों मैदान में डटे रहे। लेकिन, दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा था।
कमर और रीढ़ दर्द के बाद भी नहीं रोकी कोई चुनावी सभा
सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू होने के कुछ समय के बाद ही नेता प्रतिपक्ष को कमर और रीढ़ के दर्द ने परेशान करना शुरू कर दिया। लेकिन, वे रुके नहीं। खुद एक दिन अस्पताल पहुंचे, एमआरआइ कराने के बाद शारीरिक दिक्कतों को समझा और कमर में मेडिकल बेल्ट पहन प्रचार में जुटे रहे।सहयोगियों का सहारा लेकर हेलीकाप्टर से बाहर आते, मंच तक सहारा लेकर पहुंचते और कुर्सी पर बैठ सभा को संबोधित करते रहे। इसी अवस्था में प्रत्येक दिन वे चार से सात तक चुनावी सभाएं करते रहे। करीब 50 दिनों की अवधि में तेजस्वी यादव ने दो सौ पांच रिकार्ड सभाएं की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।