Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। वहीं उससे ठीक पहले 1 जून को इंडी गठबंधन की बैठक होगी। यह बैठक दिल्ली में होगी। बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने भी तैयारी कर ली है। चुनाव प्रचार के बाद जहां उन्होंने शुक्रवार को अपने घर में परिवार के साथ समय बिताया। तेजस्वी यादव कल वोट डालने के बाद दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद राजनीतिक हलकों में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को शांति रही। करीब दो महीने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज का अपना अधिकांश वक्त परिवार के बीच बिताया। थोड़ा आराम किया और कुछ देर अपनी बेटी के साथ भी रहे।
हालांकि, वे शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लेते रहे। तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान खराब स्वास्थ्य के बीच भी आराम से परहेज किया और लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे।
तेजस्वी ने की 251 चुनावी सभाएं
तीन अप्रैल से विधिवत रूप से उन्होंने प्रचार अभियान शुरू किया था। इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी उनके साथ रहे। तीन अप्रैल से 30 मई के बीच नेता प्रतिपक्ष ने रिकार्ड 251 चुनावी सभाएं की।28 दिनों तक रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान रहे बावजूद इसी दर्द में 159 सभाएं की। प्रचार का शोर थमने के बाद आज दिन भर वे परिवार के बीच रहे और अपनी पसंद का भोजन किया।
शाम को उन्होंने अंतिम चरण की आठ सीटों पर कल होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में जिला प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
कल इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कॉलेज में मतदान करेंगे और इसके बाद आइएनडीआइए की बैठक (INDIA Bloc Meeting) में भाग लेने के लिए उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगेये भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।