Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये अपील
Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोल रहे हैं। अब उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा है कि 10 वर्षों में कितना काम हुआ? इसपर मंथन करें। नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाला। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और गरीबी से आपके व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा इस पर मंथन करिए?
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today विकास और रोजगार के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) केंद्र की मोदी सरकार के साथ बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने विकास के मसले पर सरकार को घेरा और लोगों से कहा कि मंथन करें कि 10 वर्षो में कितना विकास हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाला। इसमें उन्होंने कहा कि वे बोलते हैं देश का चुनाव है। अरे भाई इ बताव, देश गांव, जिला और प्रदेश से ही ना बनता है? जब तक हमारा गांव, जिला, क्षेत्र और प्रदेश ही खुशहाल, समृद्ध और विकसित नहीं होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?
अपने क्षेत्र के मुद्दों की बात करिए- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने लिखा कि इसलिए अपने क्षेत्र के मुद्दों की बात करिए। 10 वर्षों में आपके क्षेत्र में क्या विकास हुआ? महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से आपके व्यक्तिगत जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस पर मंथन करिए? आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने से ही देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।बताते चले कि प्रदेश की महागठबंधन सरकार में टूट के बाद से नेता प्रतिपक्ष सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। साथ ही इस क्रम में वे 17 महीने में महागठबंधन की सरकार में राजद मंत्रियों के काम का क्रेडिट भी लेते हैं और नौकरी, रोजगार का सारा श्रेय महागठबंधन सरकार को देते हैं।
यह भी पढ़ें-
Chirag Paswan: जमुई सीट पर चिराग ने चल दी अलग चाल! बहनोई के लिए LJPR नेताओं को दिया ये निर्देश; अब क्या करेगी RJD ?Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।