Move to Jagran APP

'400 पार का क्या मतलब?' तेजस्वी ने बताया BJP-NDA को मिलेंगी कितनी सीटें, नए बयान से घमासान तय

Bihar Political News पीएम मोदी लोक सभा चुनाव को लेकर बिहार में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री कभी रोजगार किसान युवा मजदूर जैसी जरूरी चीजों पर बात नहीं करते तो चुनाव में 400 पार करने का क्या मतलब है?

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 08 Apr 2024 11:29 AM (IST)
Hero Image
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
एएनआई, पटना। Bihar Political News In Hindi लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) पूरी तरह से एक्टिव है। पीएम मोदी (PM Modi) भी चुनाव को लेकर मैदान में उतर गए हैं। अब तक पीएम मोदी जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं। भाजपा ने इस चुनाव में 400 पार का नारा दिया है। इसपर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हमला बोला है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब प्रधानमंत्री कभी रोजगार, किसान, युवा, मजदूर जैसी जरूरी चीजों पर बात नहीं करते तो 400 पार करने का क्या मतलब है?

स्कूलों या अस्पतालों के बारे में बात नहीं करते- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि मोदी जी (PM Modi) न तो नौकरियों के बारे में बात करते हैं, न ही छात्रों, युवाओं, किसानों या मजदूरों के बारे में। वह गांवों और गरीबों के बारे में भी बात नहीं करते हैं। मोदी जी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूलों या अस्पतालों के बारे में बात नहीं करते हैं। फिर 400 पार करने का क्या मतलब है?

उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं तो 400 के बारे में भूल जाइए, लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए गठबंधन (BJP-NDA) 100 सीटें भी नहीं जीत पाएगा। इसलिए मोदी जी के बजाय मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

लोगों के बीच अपने विचार रखेंगे- तेजस्वी यादव

इससे पहले पीएम मोदी के बिहार के जमुई दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी को कम से कम यह बताना चाहिए था कि उन्होंने जमुई के विकास के लिए क्या किया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कई नेताओं के साथ लोगों के सामने अपनी बात रखने जा रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि वह जमुई जा रहे हैं और लोगों के बीच अपने विचार रखेंगे। जब पीएम मोदी जमुई गए तो उन्होंने 'परिवारवाद' की बात नहीं की क्योंकि बिहार में हर जगह उनके अपने उम्मीदवार किसी न किसी राजनीतिक परिवार से हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि कम से कम यह बताएं कि उन्होंने जमुई के विकास के लिए क्या किया है। गौरतलब है कि पहले चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। वो 4 लोकसभा सीटें हैं औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई हैं। बिहार में सात चरणों में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'रटते रहें 400 पार का नारा...', PM Modi के 'ट्रेलर' पर RJD का अटैक; 10 साल पर कह दी ऐसी बात

Bihar Politics: 'युवा पीढ़ी को बताएं क्या था जंगलराज?' नीतीश की बुजुर्गों से अपील, लालू-राबड़ी पर भी किया अटैक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।