Move to Jagran APP

'अपनी जाति में खोजकर शादी करेंगे, लेकिन गिनती नहीं कराएंगे...', जातीय गणना के विरोधियों पर तेजस्‍वी का तंज

बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने गुरुवार को एक्‍स पर एक पोस्‍ट कर जातीय आधारित गणना का विरोध करने वालों को घेरा। तेजस्‍वी ने कहा कि वो शादी अपनी ही जाति में करेंगे लेकिन जातिवादी नहीं कहलाएंगे। जातीय सेना बना जातीय सम्मेलन आयोजित करेंगे लेकिन अपनी जाति नहीं गिनवाएंगे। हम लोग जो दूसरी जाति/धर्म में शादी करते है किसी जातीय सम्मेलन में नहीं जाते...

By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Thu, 07 Sep 2023 02:11 PM (IST)
Hero Image
बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव जातीय गणना के विरोधियों पर कसा तंज। फाइल फोटो
 जागरण डिजिटल डेस्‍क, पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को जातीय गणना को लेकर भाजपा को घेरा। तेजस्वी ने जातीय गणना का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि शादी अपनी ही जाति में करेंगे, लेकिन अपनी जाति का गिनती नहीं करानी है इनको, मैं पूछता हूं क्यों भाई, किस बात का डर है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार सुबह एक्‍स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा कि वो शादी अपनी ही जाति में करेंगे, लेकिन जातिवादी नहीं कहलाएंगे। जातीय सेना बना जातीय सम्मेलन आयोजित करेंगे, लेकिन अपनी जाति नहीं गिनवाएंगे।

हम लोग जो दूसरी जाति/धर्म में शादी करते है, किसी जातीय सम्मेलन में नहीं जाते, समता और सामाजिक न्याय की बात करते है, उन्हें ये जातिवादी लगता है।

... लेकिन ये जातिवादी नहीं

तेजस्वी यादव वीडियो में कहते सुनाई पड़ते हैं, ''आप लोग ही बताइए- ये लोग शादी अपनी जाति में करते हैं, करते हैं कि नहीं करते! लेकिन ये फिर भी जातिवादी नहीं हैं।  इनको शादी करनी है अपनी जाति में, लेकिन अपनी ही जाति की गिनती नहीं करानी है, क्यों भाई? किस बात का डर है?''

यह भी पढ़ें : सनातन पर राहुल, नीतीश और लालू की जुबान बंद क्‍यों? गिरिराज बोले- अब क्‍या खत्‍म करके ही मानेंगे

तेजस्‍वी का आरोप- हमको बताया जाता है जातिवादी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ''हम लोग अगर शादी दूसरी जाति में दूसरे धर्म में करें तो हम लोग जो है जातिवादी कहलाते हैं। हम लोग सबकी बराबरी की बात करें, सबका मान-सम्मान हो, ऊंच-नीच खत्म करने की बात करें तो लोग जातिवादी कहलाते हैं। इनके डिजाइन को हम सभी लोग समझ रहे हैं।'' 

यह भी पढ़ें : सनातन विवाद पर RJD अध्यक्ष जगदानंद का 'ज्ञान' पढ़ लीजिए, क्यों लोहिया, लालू और कर्पूरी ठाकुर का दिया उदाहरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।