लालू प्रसाद यादव के तीन साल बाद पटना आने की उम्मीद, तेजस्वी ने डॉक्टरों से मांगी है इजाजत
तेजस्वी यादव के मुताबिक जल्द ही पटना आ सकते हैं लालू पार्टी के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक में तेजस्वी ने डाक्टरों से इजाजत मांगी जाने की दी जानकारी जमानत मिलने के बाद फिलहाल दिल्ली में हैं राजद सुप्रीमो
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 09:12 PM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित राजद विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के 25वां स्थापना दिवस को प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम पांच जुलाई को है। तैयारियों पर विचार-विमर्श के लिए सोमवार को राबड़ी देवी के आवास पर बैठक बुलाई गई। उस दौरान तेजस्वी ने बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को भी दिल्ली से पटना बुलाने की पहल की जा रही है। डाक्टरों से परामर्श किया गया है। सहमति मिली तो पांच जुलाई को लालू पटना में होंगे। अगर ऐसा होता है तो तीन साल बाद लालू पटना की सरजमीन पर होंगे। इससे पहले वे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पेरोल पर कुछ दिनों के लिए पटना आए थे। चारा घोटाले के मामले में जमानत मिलने के बाद लालू फिलहाल दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।
तेजस्वी ने कहा- सबकी पार्टी है राजदतेजस्वी ने कहा कि नई पीढ़ी को राजद की स्थापना के उद्देश्य और सिद्धांतों के साथ ही 25 वर्षों के संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताने की जरूरत है। राजद किसी खास जाति अथवा वर्ग की पार्टी नहीं है। यह किसी खास समुदाय की पार्टी नहीं है, बल्कि सबकी पार्टी है। विधानसभा चुनाव में इस बार हम वैसी सीटों पर भी जीते हैं, जहां 1995 में ही जीत नहीं मिली थी।
कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से मनाने की तैयारीराजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बताया कि प्रयास होगा कि कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से ही मनाया जाए। प्रशासन से इजाजत मांगी गई है। इजाजत नहीं मिलेगी, तो वर्चुअल मोड में आयोजन होगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, तेजप्रताप यादव, अवध बिहारी चौधरी, रमई राम, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, बुलो मंडल, ललित यादव समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
लालू ने कटाक्ष वाले अंदाज में दी सरकार को बधाई इससे अलग घटनाक्रम में बिहार में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार चले जाने पर लालू प्रसाद ने केंद्र एवं राज्य सरकार को अपने तरीके से बधाई दी है। लालू ने सोमवार को ट्वीट करके कहा है कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में सौ रुपये पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। लालू के इस बयान पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।