Tejashwi Yadav: 'मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता...', अब PM Modi के भाषणों पर क्यों भड़क गए तेजस्वी?
बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी झूठे वादे करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। वे गरीबी रोजगार महंगाई आदि धरातल से जुड़े मुद्दाें से कोसों दूर रहते हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि पीएम मोदी इस बार मंदिर और मस्जिद के नाम पर वोट हासिल करके सत्ता में आना चाहते हैं।
जागरण टीम, अररिया/सहरसा। नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी जमकर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी झूठे वादे करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। वे गरीबी, रोजगार, महंगाई आदि धरातल से जुड़े मुद्दाें से कोसों दूर रहते हैं।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगर इस बार केंद्र में आईएडीआईए की सरकार बनी तो भीड़ के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के बीच तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेंगे।
पीएम मोदी पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। वे मुद्दों पर बोलने की बजाय सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं। उन्होंने 10 सालों तक सिर्फ झूठ बोला है।मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता में आना चाहते हैं मोदी: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 2014 में उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरी देने और काला धन वापस लाने का झूठा वादा करके चुनाव जीता था। वहीं 2019 में पुलवामा हमले के बाद उपजी संवेदना के दम पर सत्ता में काबिज हो पाए थे। इस बार वे मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आना चाहते हैं।
अपने सत्रह महीनों का किया बखान
अपने सत्रह महीने के कार्यकाल को याद दिलाते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपलोगों ने देखा है कि कैसे 17 महीनों में ही हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दे डाली दी। हम नौकरी, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते हैं। बिना सत्ता परिवर्तन बिहार का विकास नहीं हो सकता है।कहा- पांच सौ का मिलेगा सिलेंडर
तेजस्वी ने एक बार फिर दावा किया कि अगर हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। किसानों की फसल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा। हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये दी जाएगी। एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सभा को मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया। मुकेश सहनी ने कहा कि यह स्वाभिमान की लड़ाई है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल, पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, दे डाली ऐसी नसीहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।