Tejashwi Yadav: 'यह समझ नहीं आ रहा मुझे...', तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर सीधा प्रहार; कहा- किस काम का डबल इंजन
Bihar Politics बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कहने को बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन चेहरा कोई और है। भले ही बिहार को विशेष दर्जा पैकेज की मांग भी हो रही। लेकिन यह बात समझ से परे है कि जो केंद्र सरकार बिहार के भरोसे चल रही उसमें बिहार के हितों की अनदेखी कैसे हो रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav : प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कहने को बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है। भले ही बिहार को विशेष दर्जा, पैकेज की मांग भी हो रही। लेकिन, यह बात समझ से परे है कि जो केंद्र सरकार बिहार के भरोसे चल रही उसमें बिहार के हितों की अनदेखी कैसे हो रही है। ऐसे में यह डबल इंजन सरकार किस काम की। तेजस्वी शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के 18वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।
स्थापना दिवस की बधाई देते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा राजद कभी सत्ता में रहा, कभी विपक्ष में लेकिन कभी भी अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया और न ही सांप्रदायिक शक्तियों को आगे बढऩे का मौका दिया। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोबल के साथ अपनी विचारधारा पर चलकर पार्टी को मजबूती दी है। सभी के मेहनत का प्रतिफल है कि हमलोगों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया है।
भले ही हमें 4 सीटों पर जीत मिली लेकिन अब हम और मेहनत करेंगे: तेजस्वी
चुनाव की चर्चा करते हुए कहा इस चुनाव हमें चार सीटों पर जीत मिली। यह उपलब्धि है। हम और मेहनत करेंगे और बेहतर परिणाम लाएंगे। इस दौरान उन्होंने आरक्षण का दायरा बढ़ाने, पांच लाख नौकरी-रोजगार का मुद्दा उठाया। बोले, डबल इंजन की सरकार आते ही नौकरी-रोजगार के मामले में सुस्ती आ गई है। आने वाले समय में बिहार की जनता उनलोगों को सबक सिखाएगी जो नौकरी और रोजगार के मामले में जुमलेबाजी और भ्रम की राजनीति करते हैं।चांदी के मुकुट से लालू, तेजस्वी का स्वागत
स्थापना दिवस कार्यक्रम में राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का स्वागत किया। अभय कुशवाहा ने लालू प्रसाद को चांदी का मुकुट तथा पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन देकर स्वागत किया। जबकि पार्टी के युवा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट और पुष्प्गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पहले लालू प्रसाद ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकत्र्ताओं ने राजद के झंडे को सलामी दी।
लालू, जगदानंद और तेजस्वी ने दीप जला किया उद्घाटन
स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के विचारों को मजबूती देने में संघर्ष और आंदोलन के साथियों का बड़ा योगदान है।उन्होंने कहा पार्टी की मजबूती के लिए हम सभी को पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन राजद प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।