Move to Jagran APP

'मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान...', दरभंगा AIIMS के शिलान्यास पर तेजस्वी यादव का खुलासा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सीमित सोच के कारण राज्य की जनता को इलाज की सुविधा देर से मिलेगी। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने राज्य का स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए दरभंगा में एम्स के लिए जमीन का सुझाव दिया था लेकिन भाजपा ने राजनीतिक कारणों से उस पर ध्यान नहीं दिया।

By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:04 PM (IST)
Hero Image
दरभंगा AIIMS के शिलान्यास पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि दरभंगा में आखिर एम्स (Darbhanga AIIMS) का निर्माण उसी जमीन पर हो रहा है, जिसका सुझाव मैंने राज्य का स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान कई बार केंद्र सरकार को दिया था, भाजपा की सीमित राजनीतिक सोच के कारण राज्य की जनता को अब इलाज की सुविधा देर से मिलेगी।

उन्होंने कहा, भाजपा की सीमित सोच में राजनीति के अलावा और किसी के लिए जगह नहीं है। स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर भाजपाइयों से दूरदर्शिता की अपेक्षा करना बेकार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दरभंगा एम्स के लिए भाजपाई डीएमसीएच कैंपस पर ही अड़े थे, वह यह दर्शाता था कि उनके दिमाग में राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।

'डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद...'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हमने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री रहते दरभंगा एम्स के लिए जो जगह सुझाया था, उससे भविष्य के लिए भी विस्तारीकरण, उन्नतिकरण, सुव्यवस्थितिकरण, रोजगार सृजन के अनेक संभावनाओं के लिए स्वतः रास्ते खुलते हैं। अफसोस के साथ संतुष्टि है कि छह वर्षों बाद केंद्र-राज्य में डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी स्थल पर निर्माण की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा, संतुष्टि इसलिए भी है कि हमने 17 महीनों में 4-5 साल से उलझे विवाद को सुलझाया। अब राज्यवासियों को इलाज की सुविधा मिलनी देर से मिलेगी। एक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में डबल इंजन सरकार एक दशक लगाती है।

उपचुनाव वाले सभी विस क्षेत्रों में आईएनडीआईए की जीत सुनिश्चित: राजद

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि बुधवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर राजद की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने आईएनडीआईए को जबरदस्त समर्थन देने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कहा कि क्षेत्र से मिल रही सूचना के अनुसार, हमारे गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर आगे हैं। भारी मतों से चुनाव भी जीतेंगे। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और ईमामगंज में जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को खारिज कर दिया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा की बिहार की जनता तेजस्वी यादव में बिहार का भविष्य देख रही है। आज मतदान केन्द्रों पर नौजवानों और महिला मतदाताओं में राजद के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। एनडीए सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। एनडीए नेताओं की जुमलेबाजी से लोग ऊब चुके हैं। केन्द्र की मोदी एवं बिहार की नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगार नौजवानों में बेचैनी है।

तेजस्वी ने दिया बयान

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, वह तो हर किसी का पैर पकड़ते हैं। मुख्यमंत्री तो अधिकारी का पकड़ लेते हैं, प्रधानमंत्री का पकड़ लिए तो कौन सी बड़ी बात हो गई।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: भाषण के तुरंत बाद पीएम के पैर छूने पहुंच गए सीएम नीतीश, मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन; Video

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी बैठेंगे एक नंबर की कुर्सी पर और दूसरे नंबर की कुर्सी...', सहनी ने कर दी कमिटमेंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।