'एक पल के लिए मान लें बिहार में घुसपैठिए हैं, तो प्रश्न उठता है...'; तेजस्वी का PM मोदी पर निशाना
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के घुसपैठ वाले बयान को चुनावी हथकंडा बताया। उन्होंने एनडीए सरकार पर विफलताओं का आरोप लगाया और पढ़ाई दवाई कमाई वाली सरकार का वादा किया। तेजस्वी ने जहानाबाद से अपनी अधिकार यात्रा शुरू की जहां उन्होंने नीतीश सरकार को नकलची कहा और बदलने का आह्वान किया। उन्होंने बेरोजगारों किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में घुसपैठ के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति बताया है। मंगलवार को तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए को सुशासन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने और जनता की शिकायतों के त्वरित निष्पादन में अपनी विफलता की अनुभूति है, इसीलिए घुसपैठ का बहाना है।
इसी के साथ तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव में भाजपा ही एनडीए को हराएगी। इसी के साथ उन्होंने पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का वादा किया। यह जुमला तेजस्वी लोकसभा चुनाव के दौरान से ही दोहरा रहे।
सोमवार को पूर्णिया की जनसभा में मोदी ने कहा था कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकालकर ही रहेंगे। घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकीय संकट पैदा हुआ है। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर घुसपैठ को लेकर नरम रुख का आरोप लगाया था।
प्रतिक्रिया में तेजस्वी ने कहा कि एक पल के लिए मान लें कि बिहार में घुसपैठिए हैं, तो प्रश्न उठता है कि मोदी अब तक क्या करते रहे? वे 11 वर्ष से सत्ता में हैं। इसके अलावा, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 20 वर्ष से बिहार पर शासन कर रहा। क्या सत्ताधारी गठबंधन बिहार में एक भी घुसपैठिए की पहचान कर पाया है?
तेजस्वी ने कहा कि यह बताना आवश्यक है कि पिछले वर्ष झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने इसी तरह का हौवा खड़ा किया था। अब वे उस बात को भूल गए हैं।
सबको नौकरी और रोजगार मिलेगा : तेजस्वी यादव
उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जहानाबाद से अपनी अधिकार यात्रा की शुरुआत की। गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगार, नौजवान, किसान, मजदूर के अधिकार व सम्मान के लिए है। पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सिंचाई व कमाई के लिए है। अब नया बिहार बनाना है।
0 मिनट के भाषण में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बदलने की हुंकार भी भरी। वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा देकर भीड़ से सहमति भी ली। भीड़ से पूछा, आप लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति चाहिए कि नहीं चाहिए। आवाज आई, हां।
पटना से सड़क मार्ग से जहानाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव यहां से नालंदा के इस्लामपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारी बारिश के बीच तेजस्वी यादव को सुनने व देखने के लिए लोगों की भीड़ जमी रही। यह देख उन्होंने कहा कि यह भीड़ साबित करती है कि अब नीतीश सरकार का जाना तय हो गया है।
भाजपा-जदयू पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा, यह नकलची सरकार है। तेजस्वी की घोषणा को नकल कर उसे अमलीजामा पहनाती है। बिजली, पेंशन, माई- बहन योजना का नकल किया। वर्तमान सरकार के पास अपनी कोई सोच नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।