Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर आया तेजस्वी यादव का बयान; दे दिया क्लियर कट जवाब; काराकाट में सियासत तेज

Bihar Politics भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही बिहार की सियासत गरमा गई है। नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने काफी सधे अंदाज में जवाब दिया है। वहीं पवन सिंह का सीधा मुकाबला उपेंद्र कुशवाहा और भाकपा माले से राजाराम कुशवाहा से होने जा रहा है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
तेजस्वी यादव और पवन सिंह (जागरण फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त करने के कुछ हफ्तों बाद, भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह के सामने होंगे एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और भाकपा माले से राजा राम कुशवाहा होंगे।

भाई जिसको जहां से मर्जी से वहां से लड़े चुनाव: पवन सिंह

वहीं इन गहमागहमी के बीच अब पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने सधे अंदाज में बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाई उनकी मर्जी है, जिसको जहां से लड़ना है चुनाव वह वहां से लड़े। यही तो खूबसूरती है हमारे लोकतंत्र की।

पवन सिंह ने बुधवार दोपहर को चुनाव लड़ने को लेकर की थी पोस्ट

पवन सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि 'माता गुरुतारा भुमेरु' का मतलब है कि मां इस भूमि से भी अधिक शक्तिशाली है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अब चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। भोजपुरी पावर स्टार ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा। अब पवन सिंह के आने से सियासी पारा हाई होना तय है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।