तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, आप तो जानते ही हैं शादी के बाद ऐसा हो ही जाता है, मेरी वो तस्वीर देख लीजिए
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शादी के साइड इफेक्ट बताए। उन्होंने कहा कि वे भी पहले एथलीट बाडी वाले थे। लेकिन शादी के बाद वजन बढ़ गया है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 09:26 AM (IST)
पटना, जागरण टीम। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उनकी पहले की तस्वीर देख लीजिए, वे भी एथेलेटिक्स बाडी थे। अब थोड़े मोटे हो गए हैं। वजन थोड़ा बढ़ गया है। आप तो जानते ही हैं शादी के बाद तो बढ़ ही जाता है। हल्के-फुल्के अंदाज में कही डिप्टी सीएम की इस बात पर जमकर ठहाके लगे। अवसर था शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा आडिटोरियम में सोमवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह का। तेजस्वी ने कहा कि उन्हें भले बिहार की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब वे ऐसा काम करेंगे कि प्रतिभावान युवाओं को अपने राज्य में ही सारी सुविधाएं मिले।
211 खिलाड़ियोंं को किया गया सम्मानित समारोह में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 211 खिलाड़ियों और छह प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। तीन करोड़ 11 लाख 15 हजार 792 रुपये पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए। पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत को एक करोड़, पैरा ओलिंपिक में ऊंची कूद में कांस्य पदक लाने वाले शरद कुमार को 50 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया।
बेहतर प्रदर्शन का रखिए लक्ष्य, हार-जीत तो लगी रहती हैपुरस्कार प्रदान करने के उपरांत उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार भले ही पिछड़ा राज्य हो, लेकिन बदलाव का मन बना लिया गया है। बदलाव भी आएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। इसकी चिंता मत कीजिए। बेहतर प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिए। अभिभावक बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज इंडियन टीम में जितने लोग खेल रहे हैं चाहे वह बैचमेट हैं या जूनियर हैं। वे बिहार से नहीं खेल सके। खेलने की बात तो छोड़िए, ट्रेनिंग की व्यवस्था तक नहीं थी। लेकिन हमें जो यह अवसर मिला है इतना जरूर करेंगे बिहार के लोगों को बिहार से खेलने का मौका मिले। वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग और सुविधाएं मिले इसका प्रयास करेंगे। नार्मल ओलंपिक में भी बिहार का युवा जाएगा तो हमारा सीना चौड़ा हो जाएगा।
इस मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय, सचिव वंदना प्रेयसी, निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, निदेशक पंकज राज आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।