Tejashwi Yadav: 'न खुद चैन से बैठेंगे न ही...' तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दे डाला ओपन चैलेंज; भर्ती पर कही ऐसी बात
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सरकारी काम एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं। एक बार फिर विकास योजनाओं का काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा कि अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं लेकिन उन्हें भरने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के बाद बिहार सरकार में काजकाज गति पकड़ने लगे हैं। विकास की योजनाओं पर एक बार फिर काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं।
विपक्ष द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं, लेकिन उन पदों को भरने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तेवर सरकार पर सर्वाधिक हमलावर हैं। बीते तीन दिनों से वे अपने एक्स हैंडल पर बिहार में लगातार बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार उन्होंने उक्त दिन में घटित क्रमवार घटना का पूरा ब्योरा देकर सरकार के इकबाल को कठघरे में खड़ा किया।
नीट परीक्षा की धांधली पर उठाया सवाल
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने नीट परीक्षा को लेकर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश के स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में हुई धांधली में परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं। बावजूद सरकार इस प्रकरण पर आंखे मूंदे हुए हैं।
भर्ती को लेकर सरकार पर उठाया सवाल
इसी कड़ी में उन्होंने अब बिहार सरकार के महकमों में रिक्त पदों को लेकर सरकार के कामकाज पर उंगली उठाई है। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को एक्स पर लिखा कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी रिक्त पदों का मसला उठाते रहे।तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार में रहते हुए हमने तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई। लेकिन सरकार युवाओं के भविष्य के मसले पर मौन है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।