Tejashwi Yadav: 'भैंस, मंगलसूत्र के रास्ते मुजरा तक आ गए प्रधानमंत्री', तेजस्वी ने PM Modi को लिखा 3 पन्ने का लेटर
Bihar Politics बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जातिवार गणना संविधान निजी क्षेत्र में आरक्षण समेत उन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से देश के सामने अपना पक्ष रखने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दों की बजाय भैंस मंगलसूत्र के रास्ते मुजरा तक आ गए।
राज्य ब्यूरो, पटना। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में तेजस्वी ने कहा है कि आप एक 34 साल के युवा से डर गए जो नौकरी दिलाने के लिए संघर्षशील है। आप उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे है। क्या ऐसी धमकी देकर आप संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहे है?
तेजस्वी ने कहा कि पीएम मुद्दों की बजाय भैंस, मंगलसूत्र के रास्ते मुजरा तक आ गए। क्या इस विशाल हृदय वाले देश के प्रधानमंत्री की भाषा ऐसी होनी चाहिए? आपने सेना, रेलवे अन्य विभागों में सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं। अब बताएं आरक्षण कहां जाएगा। तीन पन्ने के पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने सूची संलग्न कर गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग की श्रेणी के तहत मुस्लिम समुदाय की जातियों को भी आरक्षण मिलने की बात कही है।
तेजस्वी ने लिखा कि चुनाव के मौसम में ही आप बिहार आते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं। अगस्त 2021 में आपके पास जातिवार गणना की मांग लेकर हम सभी आए थे। नीतीश की जदयू भी थी, लेकिन विधानसभा से पारित इस प्रस्ताव को आपने खारिज कर दिया।
तेजस्वी ने आगे कहा कि जातिवार सर्वे हम लोगों ने कराया और आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया। इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग के बाद भी इसे स्वीकृत नहीं किया। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह से भी यह मांग की गई थी।
तेजस्वी ने आगे कहा कि पहले भी कह चुके हैं कि निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था कराएं, ताकि बहुजन, दलित और वंचितों को उनका हक मिल सके। चुनाव के दौरान नौकरी, आर्थिक सामाजिक न्याय, महंगाई, विशेष राज्य पर सवाल करता रहा, लेकिन आप रहस्यमय तरीके से चुप रहे।
तेजस्वी ने कहा कि दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी मानते हैं कि भाजपा और आप, बाबा साहब, बिरसा मुंडा, कांशीराम, लोहिया, मंडल कमीशन के वैचारिक दुश्मन हैं। चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन संविधान, देश की सामाजिक संरचना और इसकी बनावट पर अब और आघात मत कीजिए।
यह भी पढ़ें: 'कॉलेजियम प्रणाली को खत्म खरेगा NDA', गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
Nitish Kumar: 'नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें', प्रधानमंत्री के बारे में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।