Move to Jagran APP

PMCH में इलाज कराने आये घायल दारोगा की मौत, परिजनों ने किया बवाल

चुनाव कार्य के दौरान जयनगर में घायल दारोगा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा था। इस दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा।

By Ravi RanjanEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 11:26 PM (IST)
Hero Image
PMCH में इलाज कराने आये घायल दारोगा की मौत, परिजनों ने किया बवाल
पटना [जेएनएन]। पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में दारोगा चंद्रशेखर चौधरी की मौत के बाद परिजन ने जमकर बवाल काटा। परिजन का आरोप था कि पीएमसीएच में उनका  ठीक से इलाज नहीं किया गया।  

उन्हें इमरजेंसी, हड्डी एवं मेडिसीन विभाग में घुमाया गया, लेकिन कहीं गंभीरता से इलाज नहीं किया गया।अस्पताल प्रशासन सबकुछ ठीक होने की बात कहता रहा और दारोगा की मौत हो गई। परिजन ने पुलिस विभाग पर भी आरोप लगाया कि घायल दारोगा को देखने के लिए कोई पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी नहीं आया। 

आरा निवासी दारोगा के भाई पप्पू कुमार का कहना था कि चंद्रशेखर चौधरी 20 मई को मधुबनी से जयनगर चुनाव कराने जा रहे थे, इसी दौरान ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। ट्रेन रोककर किसी तरह उन्हें निकाला गया। जहां से उन्हें पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: पाना है इनाम, तो इन नंबरों पर दीजिए गांजा, अफीम और चरस तस्करों की सूचना

यहां पर सोमवार की शाम तक डॉक्टर सब कुछ ठीक होने का झांसा देते रहे लेकिन मंगलवार को अचानक दारोगा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। दारोगा के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद शांत हुए। इस संबंध में पीएमसीएच टीओपी में मामला दर्ज किया गया और उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। 

यह भी पढ़ें: पटना में ईओयू के हत्थे चढ़े पांच शराब सप्लायर, नोट गिनने की मशीन भी बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।