Bihar Crime News: पालीगंज में दो बदमाशों को भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा, मॉब लिचिंग की घटना होने से बची
खपुरा गांव के पास थाने से महज कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और पास के ही पेड़ में बांध कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना के बाद पुलिस काफी मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को थाने ले आई।
संवाद सहयोगी, पालीगंज। थाने से महज कुछ ही दूरी पर खपुरा गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ पास के ही पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई कर दी।
सूचना के बाद भी पुलिस एक घंटे बाद वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई। घटनास्थल से पुलिस ने एक गोली व दो मोबाइल जब्त किए हैं।
बदमाशों की हुई पहचान
बदमाशों की पहचान खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के बारेमा गांव निवास रौशन कुमार व सिगोड़ी थाना क्षेत्र के परियों निवासी आसतो यादव के पुत्र अभिराज यादव के रूप में की गई।बताते चले कि मंगलवार की दोपहर खपुरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक गांव में आवाजाही कर रहे थे, जिसपर आसपास के ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे।
ग्रामीणों ने की पिटाई
ग्रामीणों ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया वहीं एक बाइक लेकर फरार हो गया। जब ग्रामीणों ने दोनों की तलाशी ली तो पैकेट से एक गोली बरामद हुई। फिर ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांधकर जबरदस्त पिटाई शुरू कर दी।ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक तीन दिन से गांव में मंडरा रहे थे। ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के भय से खेत में फेंक दी थी पिस्तौलदोनों बदमाशों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों को देख भय से पिस्टल को खेत में फेंक दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।