2000 के नोट लेकर पटना के महावीर मंदिर पहुंच रहे लोग, RBI की घोषणा के बाद पहले के मुकाबले छह गुना बढ़ी संख्या
भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। इसका असर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में भी देखने को मिल रहा है। यहां पहले के मुकाबले श्रद्धालुओं द्वारा दो हजार के नोट देने की संख्या बढ़ गई है।
By prabhat ranjanEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 23 May 2023 10:31 AM (IST)
पटना, जागरण संवाददाता। रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की ओर से दो हजार के नोट के प्रचलन को लेकर जारी नए निर्देश के बाद आज से बिहार के सभी बैंकों में नोट बदलने व जमा करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। हालांकि, पटना में लोग 2000 के नोट लेकर बैंक की जगह महावीर मंदिर पहुंच रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने को लेकर शुक्रवार को घोषणा की है, तब से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजन सामग्री, दरिद्र नारायण भोज व विभिन्न आयोजनों के बुकिंग को लेकर आने वाले पैसों में दो हजार नोटों की संख्या पहले की तुलना में छह गुना बढ़ गई है।
2000 के नोटों में एकाएक हुई वृद्धि
पूजन सामग्री व विभिन्न कार्यों के लिए बुकिंग करने वाले हरिकांत ने बताया कि पहले गिने-चुने लोग दिन भर में दो हजार के एक या दो नोट लेकर बुकिंग करवाते थे। वहीं, बीते दो दिनों से दो हजार के नोटों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो गई है।अब हर दिन दो हजार के पांच से छह नोट काउंटर पर आते हैं। इसमें लोग रूद्राभिषेक, दरिद्रनारायण भोज, चढ़ावे, भगवान का श्रृंगार को लेकर दो हजार के नोट ही प्रयोग कर रहे हैं।
बुधवार और गुरुवार को खिलेगा दान पत्र
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, सप्ताह में दो दिन महावीर मंदिर के दान पात्र को खोला जाता है। बुधवार और गुरुवार को मंदिर का दान पत्र खुलने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा कि दान में दो हजार के कितने नोट मिले हैं।वहीं, दूसरी ओर नैवेद्यम प्रसाद के मैनेजर शेषाद्री ने बताया कि रविवार को दो हजार के चार नोट नैवेद्यम प्रसाद की खरीदारी के लिए काउंटर में आए थे। वहीं, सोमवार को काउंटर पर दो हजार के नोट प्राप्त नहीं हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।