Bihar caste census: बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना रिपोर्ट, पढ़िए राज्य में किसकी कितनी आबादी
Bihar Caste based census report released बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार यानी आज जारी कर दी गई है। बिहार सरकार में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने यह रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। साथ ही यह जानकारी भी दी कि कौन सी जाति की कितनी आबादी है।
- पिछड़ा वर्ग-27.12 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 फीसदी
- अनुसूचित जाति-19.65 फीसदी
- अनुसूचित जनजाति-1.68 फीसदी
- सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी
बिहार में किस धर्म की कितनी आबादी ?
- हिन्दू- 81.99%
- मुस्लिम- 17.70%
- ईसाई-.05%
- सिख- .01%
- बौद्ध-.08%
किस जाति की कितनी आबादी?
- ब्राह्मण- 3.67%
- राजपूत- 3.45%
- भूमिहार- 2.89%
- कायस्थ - 0.60%
- यादव - 14.26 %
- कुशवाहा - 4.27
- कुरमी- 2.87%
- तेली- 2.81%
- मुसहर- 3.08%
- सोनार-0.68%
- मल्लाह 2.60%
- बढ़ई- 1.4%
- कुम्हार- 1.4%
- पासी- 0.9%
- धोबी- 0.8%
- मोची,चमार,रविदास- 5.2%
आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई!
जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार विधानसभा के सभी नौ दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी।
इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना (Bihar Caste based census report)कराई है। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। - नीतीश कुमार, CM, बिहार
जल्द बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक
नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं नौ दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 2, 2023यह भी पढ़ें - 'जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो' जातीय गणना की रिपोर्ट पर बोले लालू, नीतीश की भी आई प्रतिक्रियाइस खबर में लिखे गए जातियों के नाम बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी की गई जातिगत जनगणना (Bihar Caste based census report) की रिपोर्ट से जस के तस लिए गए हैं।