Patna News: पटना वाले ध्यान दें..., एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक रहेगा 'नो वेंडिंग जोन', वाकिंग ट्रैक भी बनेगा
Patna News पटना वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल यहां स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक वाकिंग ट्रैक बनाने का निर्णय लिया है। यह 500-500 मीटर लंबा ट्रैक होगा और नो वेंडिंग जोन होगा। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत गंगा पथ का विकास किया जा रहा है। प्रथम चरण में सभी मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट को इससे जोड़ा जाएगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक वाकिंग ट्रैक बनाएगा। यह 500-500 मीटर लंबा ट्रैक होगा। एलसीटी घाट से कुर्जी पुल तक नो वेंडिंग जोन होगा। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत गंगा पथ का विकास किया जा रहा है। गंगा पथ का सुंदरीकरण कार्य चल रहा है, जिसमें प्लांटर बेड एवं पौधारोपण के साथ विभिन्न प्रकार की लाइट लगाई जा रही है।
वाकिंग ट्रैक एवं अन्य कार्य का निर्माण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पार्क प्रमंडल द्वारा किया जाएगा। पौधारोपण के साथ रखरखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह निर्णय पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 33 वें निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में किया गया।
आईट्रीपल सी से स्वीच आन करते ही जल जाएगी स्ट्रीट लाइट
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ही पटना नगर निगम क्षेत्र की सभी हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट को नियंत्रित किया जाएगा। बैठक स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महापौर सीता साहू, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।प्रथम चरण में सभी मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट को इससे जोड़ा जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव की मंजूरी दी गई। पटना नगर निगम नियंत्रण कक्ष से हाइमास्ट लाइट का ऑनलाइन स्वीच आन-आफ किया जा रहा है। स्ट्रीटलाइट और हाइमास्टलाइट को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जाएगा। बैठक में चर्चा हुई कि स्ट्रीट लाइट के मैन्युअल संचालन में बिजली बिल एवं मानव संसाधन का प्रबंधन करना पड़ता है। इससे रखरखाव का खर्चा कम पड़ेगा। इसका बेहतर प्रबंधन होने लगेगा।
जांच होगी, सार्थक निष्कर्ष पर मल्टी मोडल हब का भवन होगा जी-5
पटना स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी माडल हब को जी-5 भवन बनाने के संबंध में अभियंताओं की टीम जांच करेगी। सार्थक परिणाम आने के बाद निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मल्टी मोडल हब को जी-5 भवन बनाने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बोर्ड की बैठक में इस एजेंडे पर चर्चा हुई। वर्तमान समय में यह भवन जी-3 है।दो अतिरिक्त फ्लोर के भार के अनुकूल है या नहीं इसकी संरचनात्मक क्षमता की जांच कराने के बाद बोर्ड की अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। मल्टी माडल हब में वाहनों की पार्किंग के अलावा यहां कई और सुविधाएं मिलेंगी। इसमें ई-चार्जिंग प्वाइंट, कैफेटेरिया, एटीएम कियोस्क, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया आदि होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।