'बिहार में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम', इधर चुनावी महासमर का बजा बिगुल, उधर तेजस्वी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। तेजस्वी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर भी हमला बोला। पेपर लीक प्रकरण पर भी सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि इसे कहते हैं असल माफिया राज।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हम पूरी तरह से आशान्वित हैं और चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार भी।
रविवार को मुंबई रवाना होने के पूर्व तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और पेपर लीक प्रकरण पर भी सवाल उठाते हुए कहा इसे कहते हैं असल माफिया राज।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही महागठबंधन छोड़ राजग में चले गए हो, लेकिन बिहार की जनता वहीं खड़ी है। यहां के लोगों के अंदर करंट है।
17 वर्ष बनाम 17 महीने के अपने एजेंडे को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने अपने कार्यकाल के 17 वर्ष में और केंद्र की मोदी सरकार ने 10 वर्ष में बिहार के लिए क्या किया? क्या बिहार के लोगों को विशेष राज्य का दर्जा मिला। यह हमारी पुरानी मांग रही है।
तेजस्वी ने पूछा- इनके सांसदों ने कौन सा कार्य किया?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले 17 महीने में केंद्र सरकार ने जितनी सरकारी नौकरियां दी, उससे ज्यादा नौकरी हमने बिहार में दी। केंद्र सरकार ने न तो किसानों की समस्या पर ध्यान दिया न ही रोजगार पर। बिहार में राजग को 40 से 39 सीटें मिलीं। परंतु पांच वर्ष में इनके सांसदों ने क्षेत्र में कौन से कार्य किए। कितना विकास किया।मोदी सरकार को जवाब देना होगा: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने इन्वेस्टर्स मीट में 50 हजार करोड़ का निवेश कराया। लालू प्रसाद ने बिहार में स्पेशल स्टेशन, हाल्ट बनवाएं, कई ट्रेनों की सौगात दी। मोदी सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।