Move to Jagran APP

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Bihar Politics जनसुराज यात्रा के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए उन्होंने 6 सदस्यीय टीम बनाई है जो कि उनकी पार्टी के संविधान का ड्राफ्ट लिखेंगे। इस टीम में ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। सभी बड़े-बड़े पद से रिटायर हुए हैं। प्रशांत किशोर ने गठबंधन को लेकर भी जवाब दिया है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 26 Jun 2024 11:56 AM (IST)
Hero Image
प्रशांत किशोर ने बनाई 6 सदस्यों की टीम (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News: जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर देश के सबसे कुशल सियासी रणनीतिकारों में से एक हैं। इन दिनों इनकी चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। दरअसल, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अक्टूबर में अपनी नई पार्टी का एलान करने जा रहे हैं।

6 दिग्गजों की टीम लिखेगी प्रशांत किशोर की पार्टी का संविधान

वहीं, पार्टी के एलान से पहले वह पूरी तरह से खुद को तैयार करने में लग गए हैं। पार्टी के नियम, संगठन, उद्देश्य और सिंबल से लेकर हर चीज की तैयारी तेज कर दी है।

अपनी पार्टी को दूसरी पार्टी से अलग दिखाने के लिए उन्होंने 6 दिग्गजों की टीम बनाई है।

इस टीम में पूर्व आईएएस से लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी को शामिल किया गया है, जो कि पार्टी के संविधान का ड्राफ्ट लिखने में मदद करेंगे।

प्रशांत किशोर ने इस बार महागठबंधन और एनडीए के दलों को खुली चुनौती दी है और सीटें जीतने का दावा किया है।

प्रशांत किशोर की टीम के 6 दिग्गजों को जानें

  • अरविंद कुमार सिंह (पूर्व आईएएस अधिकारी)
  • राकेश मिश्रा (पूर्व आईपीएस अधिकारी)
  • ललन जी (पूर्व आईएएस अधिकारी)
  • राम विलास पासवान (पूर्व आईएएस अधिकारी)
  • अजय कुमार द्विवेदी (पूर्व आईएएस अधिकारी)
  • सुरेश कुमार वर्मा (पूर्व IAS ऑफिसर)

प्रशांत किशोर ने गठबंधन को लेकर दिया जवाब

प्रशांत किशोर से जब गठबंधन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह किसी तरह का गठबंधन बनाने नहीं आए हैं।

उन्होंने कोई पार्टी या धर्म के लोग खरीद नहीं सकते हैं। वह केवल बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। वह बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री नहीं बनने देंगे। वह बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए काम करेंगे।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: नीतीश कुमार ने कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा? प्रशांत किशोर ने बताई चौंकाने वाली बात

Tejashwi Yadav: 'पीएम कहेंगे चुपचाप पुल गिरते देखो नहीं तो....', तेजस्वी के बयान से सियासी भूचाल, अब क्या करेगी BJP?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।