यह है रेलवे का 'लापतागंज' स्टेशन, अप-डाउन यात्रा में आता 11 किमी का फर्क
वाराणसी रेल मंडल में एक स्टेशन है मंडवाडीह। वहां जाने के लिए दानापुर मंडल के किसी स्टेशन से टिकट नहीं मिलता। दरअसल यह स्टेशन दानापुर मंडल के रेल मैप से लापता है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Sat, 05 Nov 2016 11:58 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तो रूकती है, लेकिन वहां जाने के लिए टिकट नहीं बिकता। यह अलग बात है कि उस स्टेशन से देश भर के स्टेशनों के लिए टिकट उपलब्ध हैं। पटना से यहां तक की अप व डाउन यात्रा में दूरी में भी 11 किमी का अंतर आ जाता है। हैरत की एक और बात यह भी है कि यह स्टेशन बिहार के दानापुर मंडल रेलवे के मैप पर है ही नहीं।
दानापुर मंडल के स्टेशनों से नहीं मिलता टिकटहम बात कर रहे हैं वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशन मंडुवाडीह की। पटना जंक्शन से यहां के लिए ट्रेनें चलती हैं, मगर टिकट नहीं मिलता। दरअसल, दानापुर रेल मंडल के किसी भी स्टेशन से मंडुवाडीह के लिए रेल टिकट की सुविधा नहीं है। मंडुवाडीह जाने वाले यात्रियों को या तो वाराणसी का टिकट कटाने को कहा जाता है या मंडुवाडीह के एक स्टेशन आगे का। ऐसा तब, जब कुछ दिनों पहले तक पटना से यहां के लिए सीधी ट्रेन चलती थी।यात्री ने की रेल मंत्रालय में शिकायत
बीते दिनों उमेश नारायण मिश्र नामक एक यात्री ने रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड से इस बाबत शिकायत की। यात्री ने बताया कि उसे 31 अक्टूबर को पटना जंक्शन से मंडुवाडीह जाना था। 30 अक्टूबर को वह अग्रिम टिकट लेने फुलवारीशरीफ के बुकिंग काउंटर पहुंचा, जहां से उसे दानापुर स्टेशन भेज दिया गया। वहां भी टिकट नहीं मिल सका। इसके बाद उसे पटना जंक्शन जाने को कहा गया, लेकिन पटना जंक्शन पर भी टिकट नहीं मिला।ब्लैंक पेपर टिकट पर की यात्रा
उमेश नारायण मिश्र के अनुसार उन्हें रेलकर्मियों ने वाराणसी या फिर मंडुवाडीह के आगे के किसी स्टेशन का टिकट लेने का सुझाव दिया, मगर वे नहीं माने। बात सुपरवाइजर तक पहुंची। वहां से उनके नाम पर ब्लैंक पेपर टिकट (संख्या 4260-5669) बनाकर दिया गया।अप व डाउन यात्रा की दूरी में भी अंतरउमेश नारायण मिश्र ने बताया कि ब्लैंक पेपर टिकट पर पटना से मंडुवाडीह की दूरी 240 किमी दिखाई गई, जबकि वापसी में मंडुवाडीह से टिकट कटाने पर पटना की दूरी 229 किमी दिखाई गई। दोनों स्टेशनों के बीच किराया तो 100 रुपये ही ही है, लेकिन दूरी में 11 किमी का अंतर कैसे है, इसका जवाब रेल अधिकारी नहीं दे सके।शीघ्र होगा समस्या का समाधान दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि मंडुवाडीह के लिए टिकट न मिल पाने की जानकारी उन्हें नहीं थी। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।