Move to Jagran APP

अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले पर भाजपा विधायक का बड़ा बयान, राजद पर जमकर साधा निशाना

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध करने वाले को भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने जिहादी करार दिया है। उन्‍होंने राजद पर भी जोरदार हमला किया है। इसके साथ ही जदयू के भी दो नेताओं पर निशाना साधा है।

By Vyas ChandraEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2022 04:58 PM (IST)
Hero Image
अग्निपथ योजना पर हुए बवाल को लेकर भड़के भाजपा विधायक। जागरण
पटना, आनलाइन डेस्‍क। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर अब सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। विपक्षी पार्टियां तो विरोध कर ही रही हैं एनडीए की पार्टियों के नेता भी एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच बयानों के लिए चर्चित भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने सोमवार को ऐसा बयान दे दिया जिसपर राजनीति खूब तेज हो गई है। बचौल ने राजद के साथ ही जदयू के दो नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने कहा है कि अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले जिहादी हैं। मीडिया से बातचीत में बचौल ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के मा‍नसिक संतुलन वाले जदयू अध्‍यक्ष के बयान पर भी पलटवार किया। 

हंगामा करने वाले समीकरणवादी और जिहादी 

भाजपा के फायरब्रांड नेता ने कहा कि हंगामा में जिहादी और समीकरणवा‍दियों का हाथ है। राजद पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि राजद के लेाग जातिवादी और समीकरणवादी हैं। जमीन लेकर जॉब देते थे।  समीकरण बनाकर सरकार बनाते थे या समीकरण के आधार पर सरकार बनाना चाहते हैं, सब उन्‍हीं का किया धरा है। ये हर अच्‍छे बात पर नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भाजपा राष्‍ट्र और समाज की सेवा करके वोट लेती है। 

यह नौकरी नहीं, देश की सेवा है 

उन्‍होंने कहा कि सैनिक बनना कोई नौकरी नहीं बल्कि देश की सेवा है। जिन युवाओं के मन में कुछ करने का जज्‍बा है। जो देश के लिए कुछ करने गुजरने की इच्‍छा रखते हैं यह उनके लिए है। बचौल ने कहा कि मिथिला यूनिवर्सिटी में छह साल में बीए डिग्री मिलती है। आइटीआइ और इंजीनियरिंग की डिग्री खरीद करके लोग नौकरी की तलाश में जाते हैं। लेकिन अग्निपथ योजना में हम चार साल में ट्रेनिंग देंगे, पैसा भी देंगे। अन्‍य रोजगार में रिजर्वेशन भी देंगे। इसके बाद भी इतनी सुंदर व्‍यवस्‍था पर लोग प्रश्‍न उठा रहे हैं। ट्रेन जला रहे हैं। हमारे नेताओं पर हमले कर रहे हैं। निश्चित रूप से युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।  

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।