Move to Jagran APP

Bihar: पटना के गर्दनीबाग इलाके में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बच्चे समेत छह की हालत गंभीर

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की जनता रोड यादव लेन में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक बच्चे सहित छह लोग बीमार हैं। मरने वालों में स्थानीय निवासी राकेश यादव (35) रामनाथ यादव (30) और संजय कुमार (45) के नाम सामने आएं हैं। मोहल्ले के निवासी विनोद प्रसाद राजू प्रसाद कृष्ण मुरारी प्रसाद और साकेत कुमार (10) को बीमार होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By Prashant KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 06 Oct 2023 01:45 AM (IST)
Hero Image
Bihar: पटना के गर्दनीबाग इलाके में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक बच्चा समेत छह की हालत गंभीर
जागरण संवाददाता, पटना: गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की जनता रोड, यादव लेन में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक बच्चे सहित छह लोग बीमार हैं।

मरने वालों में स्थानीय निवासी राकेश यादव (35), रामनाथ यादव (30) और संजय कुमार (45) के नाम सामने आएं हैं।

मोहल्ले के निवासी विनोद प्रसाद (45), राजू प्रसाद (40), कृष्ण मुरारी प्रसाद (45) और साकेत कुमार (10) को बीमार होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साकेत को दोपहर बाद उसके स्वजन अस्पताल से घर लेकर लौट आए। बाकी लोग अब भी उपचाराधीन हैं।

सासाराम के गुप्ताधाम तीर्थ से लौटे थे सभी

यादव लेन निवासी बीमार साकेत के पिता संतोष कुमार को भी बुधवार की रात अस्पताल में दाखिला कराया गया था, मगर कुछ दवाइयां लेने के बाद वे स्वस्थ महसूस करने पर लौट आए।

बताया गया कि मोहल्ले के 10 लोग गुप्ताधाम (सासाराम) तीर्थ यात्रा पर गए थे। तीन दिनों तक वहां रहकर लौटे 10 लोगों में नौ लोगों की तबीयत एक हफ्ते बाद बिगड़ने लगी। इसमें से तीन ने दम तोड़ दिया। एक बच्चे व छह की हालत गंभीर बनी है।

मरने वालों में बुखार का लक्षण था, उन्हें तेज बुखार की शिकायत है। एक व्यक्ति पटना एम्स में भर्ती है। तीन लोगों को न्यू बाइपास किनारे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस मोहल्ले में लोग बीमार हैं सभी दैनिक कमाने-खाने वाले हैं। मोहल्लेवालों का कहना है कि डॉक्टरों ने मौत की सही वजह नहीं बताई। निजी अस्पताल में गए लोगों को डेंगू पीड़ित मान कर उपचार किया गया।

10 सितंबर को गए थे गुप्ताधाम

स्थानीय मोहल्ले के निवासी सुमित के अनुसार, हर वर्ष मोहल्ले के लोग जत्था बना कर गुप्ताधाम दर्शन के लिए जाते हैं। इस वर्ष भी मोहल्ले से 13 लोग गए थे जिसमें तीन बाहर के रहने वाले हैं। 10 सितंबर को ट्रेन से सासाराम गए। वहां से आटो पकड़कर चेनारी, फिर वहां से गुप्ताधाम पहुंचे। 14 सितंबर को घर लौटकर अपने काम-धंधे में जुट गए।

21-22 सितंबर से होने लगी परेशानी

सुमित ने बताया कि 21-22 सितंबर से सभी लोगों को शारीरिक परेशानी होने लगी। बुखार आने पर स्थानीय दवाखाना से दवाइयां खरीद कर खा ली। बुखार कम नहीं हुआ तो नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बुधवार की रात राकेश और सुबोध कुमार (25) की हालत बिगड़ गई। राकेश को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुबोध को काफी मशक्कत के बाद मोहल्ले के लोगों ने एम्स, पटना में भर्ती कराया।

थोड़ी देर बाद रामनाथ और संजय की तबीयत भी खराब हो गई। दोनों को निजी अस्पताल में लेकर गए तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

धनंजय ने बताया कि जब रामनाथ और संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो निजी अस्पताल के डॉक्टर ने लि‍वर और किडनी फेल होने की बात कही। ऐसी ही शिकायत मृत संजय के बारे में की गई है।

गर्दनीबाग थाने से जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन को जनता रोड यादव लेन में जांच के लिए टीम भेजने का निर्देश दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज बुखार की वजह संभावित डेंगू और टाइफाइड माना गया है। सिविल सर्जन को सरकारी और निजी अस्पताल में समुचित इलाज की मॉनि‍टरिंग करने का निर्देश दिया गया है। - डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

यह भी पढ़ें- Bihar: तेज प्रताप यादव ने पटना साहि‍ब में टेका मत्था, पिता लालू यादव के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए की प्रार्थना

यह भी पढ़ें - बिहारवालों को न लगे चिटफंड का चूना, इस‍लिए वित्‍त विभाग ने बना डाला विशेष पोर्टल; ऐसे करेगा काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।