बिहार पुलिस में MASS TRANSFER, तीन SP समेत 53 DSP बदले
बिहार में पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। बिहार सरकार की अधिसूचना के अनुसार तीन एसपी समेत 53 डीएसपी बदल दिए गए हैं।
By Amit AlokEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 11:33 PM (IST)
पटना [राज्य ब्यूरो]। राज्य सरकार ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल की है। भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों समेत बिहार पुलिस सेवा के 53 अधिकारियों का एकमुश्त तबादला किया गया है।
आर्थिक अपराध इकाई, पटना के एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता को बगहा का नया एसपी बनाया गया है। जुलाई में ही गुप्ता को आइपीएस में प्रोन्नति दी गई थी। पटना के मनमोहन प्रसाद को पटना का नया ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है। विशेष कार्य बल के पुलिस उपाधीक्षक रमाकांत प्रसाद फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाए गए हैं।
बगहा के एसपी शंकर कुमार झा को जमालपुर जीआरपी का एसपी और जमालपुर जीआरपी की एसपी स्वपना मेश्राम को बिहार पुलिस अकादमी का अधीक्षक सह सहायक निदेशक बनाया गया है। बिहार पुलिस सेवा के 53 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है।रमाकांत प्रसाद फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ, अजय प्रसाद भभुआ के एसडीपीओ, सौरभ सुमन सीतामढ़ी के एसडीपीओ, रजनीश कुमार महनार वैशाली के एसडीपीओ, अजय कुमार सिंह छपरा सदर के एसडीपीओ, प्रभाकर तिवारी सहरसा के एसडीपीओ, पोलस्त कुमार खडग़पुर मुंगेर के एसडीपीओ, सुशांत कुमार सरोज पटना सदर का एसडीपीओ, महेन्द्र प्रताप सिंह, तारापुर मुंगेर के एसडीपीओ बनाए गए हैं।
बगहा के एसपी शंकर कुमार झा को जमालपुर जीआरपी का एसपी और जमालपुर जीआरपी की एसपी स्वपना मेश्राम को बिहार पुलिस अकादमी का अधीक्षक सह सहायक निदेशक बनाया गया है। बिहार पुलिस सेवा के 53 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है।रमाकांत प्रसाद फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ, अजय प्रसाद भभुआ के एसडीपीओ, सौरभ सुमन सीतामढ़ी के एसडीपीओ, रजनीश कुमार महनार वैशाली के एसडीपीओ, अजय कुमार सिंह छपरा सदर के एसडीपीओ, प्रभाकर तिवारी सहरसा के एसडीपीओ, पोलस्त कुमार खडग़पुर मुंगेर के एसडीपीओ, सुशांत कुमार सरोज पटना सदर का एसडीपीओ, महेन्द्र प्रताप सिंह, तारापुर मुंगेर के एसडीपीओ बनाए गए हैं।
पंकज कुमार बारसोई कटिहार के एसडीपीओ, उमाशंकर प्रसाद सिंह मनिहारी कटिहार के एसडीपीओ, शंकर झा सरैया मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ, मनोज कुमार पांडेय पालीगंज के एसडीपीओ, सुनील कुमार फतुहा का एसडीपीओ, पुष्कर कुमार मधुबनी के एसडीपीओ, दिनेश कुमार पांडेय मोतिहारी के एसडीपीाओ, मिथिलेश कुमार बेगूसराय के एसडीपीओ बनाए गए हैं।राजेश कुमार बीएमपी बोधगया के एएसपी, गौरव मंगला विशेष शाखा के एएसपी ,सविन्द्र कुमार दास, बांका के एसडीपीओ, रेणु कृष्ण पीरो भोजपुर की एसडीपीओ, विजय कुमार झा नवादा के एसडीपीओ, भाष्कर रंजन झाझा के एसडीपीओ और श्रीप्रकाश सिंह पकड़ी बरांवा के एसडीपी, पन्ना कुमार सिंह किशनगंज, जितेन्द्र कुमार लाल लखीसराय, मो कासिम निगरानी अंवेषण ब्यूरो के डीएसपी बनाकर भेजे गए हैं।
सियाराम प्रसाद गुप्ता क्यूल रेल, शशिलता रोहतास, कुंदन कुमार सिंह आतंकवाद निरोध दस्ता, कैलाश प्रसाद बीएमपी बोधगया, सैयद अफसर हाशमी पटना नगर, अनोज कुमार बीएमपी एक पटना, निर्मला कुमारी बीएमपी चौदह पटना, विजय कुमार विशेष कार्य बल, रूपरंजन हरगवे पुलिस महानिदेशक कार्यालय, शशि शंकर कुमार बीएमपी जमालपुर, जयप्रकाश राय सासाराम (महिला बटालियन) भेजे गए हैं।सुशील कुमार गुप्ता मुजफ्फरपुर, रमेश प्रसाद वर्मा विशेष शाखा पटना, अरविन्द कुमार बीएमपी पटना, दिनकर प्रसाद सिंह बीएमपी बाल्मिकीनगर, उदय प्रताप सिंह डुमराव, बृजकिशोर पासवान भागलपुर (मुख्यालय), संजय कुमार ठाकुर भागलपुर (प्रशासन), अजय कुमार मिश्रा पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय बेतिया सूर्यकांत चौबे बगहा, संजय कुमार पांडेय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बेतिया गए हैं।रामपुकार सिंह रेल कटिहार, मो मुस्ताफिक अहमद बीएपपी पटना, गौरव पांडेय , मुजफ्फरपुर (पूर्वी), विनोद कुमार राउत विशेष शाखा पटना के डीएसपी बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।