Bihar Police Association Election पुलिस एसोसिएशन के चार पदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री और संयुक्त सचिव के लिए कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह डॉ. रामविलास प्रसाद यादव और दिलीप कुमार सहित तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
By Edited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 17 Jun 2023 03:55 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को फुलवारी शरीफ स्थित बिहार विशेष शस्त्र पुलिस (बीसैप-5) के मैदान में होगा। इस चुनाव में एसोसिएशन के जिला व शाखा स्तर के करीब 4000 डेलिगेट वोट डालेंगे।
मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। आधी रात तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है। हालांकि औपचारिक घोषणा अगले दिन रविवार को होने वाले महाधिवेशन में की जाएगी।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
पुलिस एसोसिएशन के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और संयुक्त सचिव के लिए कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. रामविलास प्रसाद यादव और दिलीप कुमार सहित तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
उपाध्यक्ष पद के लिए यशोदानंद पांडेय, वंदना कुमारी, अहमद रजा, दशरथ यादव, अनिल कुमार राम और राजेश जबकि महामंत्री पद के लिए कपिलेश्वर पासवान, देवेंद्र कुमार और विनोद मणि दिवाकर ने नामांकन किया है।
संयुक्त सचिव पद के लिए नीरज कुमार सिंह, संगीता कुमारी, रूपनारायण मंडल, रंजन कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह और स्वाति कुमारी पासवान ने नामांकन भरा है। चुनाव प्रक्रिया एवं महाधिवेशन में सभी इकाइयों के पदाधिकारी एवं डेलिगेट के भाग लेने के लिए पुलिस मुख्यालय ने 16 से 18 जून तक विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया है।
रविवार को पुलिस एसोसिएशन का 40वां महाधिवेशन बीसैप-5 के सभागार में होगा। महाधिवेशन के उद्घाटन के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विधान परिषद में उपमुख्य सचेतक सुनील कुमार सिंह और डीजीपी आरएस भट्ठी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।