Move to Jagran APP

रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में आज जुटेंगे दिग्गज, नीतीश, राजनाथ समेत कई जज होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद के श्राद्ध कर्म में आज पटना में होगा। इस मौके पर देश के दिग्गजों का जुटान राजधानी में होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के पटना पहुंचने का कार्यक्रम है।

By Akshay PandeyEdited By: Updated: Thu, 07 Jan 2021 10:47 AM (IST)
Hero Image
मां बिमला प्रसाद के साथ रविशंकर प्रसाद। जागरण आर्काइव।
राज्य ब्यूरो पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद के श्राद्ध कर्म में देश के दिग्गजों का जुटान गुरुवार को पटना में होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का आज पटना में कार्यक्रम है। श्राद्ध कार्यक्रम केंद्रीय विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के पैतृक आवास बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलोनी पर संपन्न होना तय है।  

दिग्गज वकीलों का भी आज राजधानी में होगा जमावड़ा

भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के अलावा कई दिग्गजों के आने की सूचना है। देश के कई राज्यों के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के अलावा दिग्गज वकीलों का भी रविशंकर के यहां आज जमावड़ा होगा।

भाजपा की संस्थापक नेत्रियों में एक थीं बिमला प्रसाद

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां बिमला प्रसाद का पिछले साल 25 दिसंबर को निधन हो गया था। बिहार में जनसंघ और भाजपा की संस्थापक नेत्रियों में बिमला प्रसाद एक थीं। बिहार सरकार के पूर्व दिवंगत मंत्री ठाकुर प्रसाद की पत्नी बिमला प्रसाद ने जेपी आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी सरिखे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरीय पदाधिकारियों का भी उन्होंने बड़े ही आत्मीय और स्नेहिल भाव से आवभगत करती थीं।

बिहार के सीएम समेत राज्य के कई बड़े नेता होंगे शामिल

रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल,  केंद्रीय मंत्री  नित्यानंद राय, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित विभिन्न दलों के दिग्गजों के रविशंकर प्रसाद के यहां पहुंचने का कार्यक्रम तय है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।