Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MBBS Admission 2024: नीट टॉपर्स की पहली पसंद बना AIIMS Delhi, दूसरे पर JIPMER, ये है टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

एम्स दिल्ली देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक है। नीट यूजी-2024 के टॉपरों ने इसे फिर से अपनी पहली पसंद बनाया है। हालांकि पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) इस बार टॉप-50 मेडिकल कॉलेजों में जगह बनाने में विफल रहा है। इस लेख में हम आपको एम्स दिल्ली और अन्य टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

By Jai Shankar Bihari Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 28 Aug 2024 08:25 AM (IST)
Hero Image
टॉप-100 में 31 ने एम्स दिल्ली को नहीं दी प्राथमिकता।

जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मंगलवार को एम्स, जिपमर, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे सहित राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में नामांकन के लिए पहले चरण का सीट आवंटन जारी कर दिया है।

नीट यूजी-2024 के टॉपरों ने इस बार भी एम्स दिल्ली को पहली पसंद बनाया है। इसके बाद जिपमर, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली रहा है।

राज्य का प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच अभ्यर्थियों की पसंद के आधार पर टॉप-50 मेडिकल कॉलेजों में स्थान नहीं बना सका है।

एम्स के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिणी राज्यों के मेडिकल कॉलेजों को बेहतर रैंक वाले अभ्यर्थियों ने ज्यादा प्राथमिकता दी है। सामान्य श्रेणी में आल इंडिया रैंक 2102 प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को पीएमसीएच में आवंटन मिला है।

एम्स पटना को 891वीं रैंक वाले ने दी प्राथमिकता

देशभर के एम्स में टॉपर अभ्यर्थियों ने दिल्ली के बाद जोधपुर, नागपुर, भोपाल, भुवनेश्वर आदि को प्राथमिकता दी है। बेहतर रैंक वाले अभ्यर्थियों ने एम्स पटना को टॉप-10 एम्स में स्थान नहीं दिया है।

एम्स पटना को 891 रैंक वाले अभ्यर्थी ने प्राथमिकता दिया है। वहीं, 2371वीं रैंक वाले ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी को भी एम्स पटना आवंटित किया गया है।

नीट यूजी-2024 में टॉप-100 में शामिल 68 अभ्यर्थियों ने एम्स दिल्ली को पहली पसंद बनाया है। आल इंडिया रैंक एक से 37 तक को एम्स दिल्ली में नामांकन के लिए आवंटन मिला है। 38 रैंक वाले को जिपमर में आवंटन मिला है।

दिल्ली एम्स को 39 से 48वीं रैंक वालों के साथ 50, 51, 57, 65, 67, 69, 70, 72, 81, 83, 86, 87, 89, 91, 92, 93 व 95 से लेकर 99 तक वालों ने दिल्ली, एम्स को पसंद किया है। 38, 49, 53, 64, 66, 71, 73, 74, 82, 84, 85, 90 रैंक वाले ने जिपमर को पसंद किया है।

52 रैंक वाले सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई में आवंटन लिया है। 54, 55, 59, 62 व 88वीं रैंक वालों ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली तथा मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में नामांकन के लिए 58, 61, 75, 77, 94वीं रैंक वाले अभ्यर्थी को आवंटन मिला है।

56 व 76 रैंक वाले ने एम्स, जोधपुर तथा 79वीं रैंक वाले अभ्यर्थी ने एम्स, भोपाल को चुना है। 63 व 80वीं रैंक वालों ने बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, 68वीं रैंक वाले ने सरकारी मेडिकल कॉलेज सूरत, 78वीं रैंक ने एमपी शाह मेडिकल कॉलेज गुजरात तथा 100वीं रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ने मद्रास मेडिकल कॉलेज में आवंटन लिया है।

काउंसलिंग में जरूरी दस्तावेज

नीट यूजी-2024 स्कोरकार्ड या रैंक लेटर, कक्षा 10वीं का प्रमाण और अंक पत्र, कक्षा 12वीं का प्रमाण व अंक पत्र, आठ पासपोर्ट साइज फोटो,

एमसीसी द्वारा जारी आवंटन पत्र, आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि मान्य होंगे।

किसी तरह की दुविधा या परेशानी की स्थिति में अभ्यर्थी एमसीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्टिंग सेंटरों पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर