यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 'Bharat Gaurav' ट्रेन से कर सकेंगे ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, इतना देना होगा किराया
आईआरसीटीसी ने राजधानी वासियों को पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए विशेष भारत गौरव ट्रेन को चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र स्टेशन से नौ जुलाई को रवाना होगी। आरा बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन मे सवार करने के बाद तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाकर 19 जुलाई को वापस पाटलिपुत्र आएगी। जानें इस ट्रेन में यात्रा के लिए कितना किराया लगेगा?
जागरण संवाददाता, पटना। Bharat Gaurav Train इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने राजधानी वासियों को पांच ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए विशेष भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नौ जुलाई को राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना होगी।
आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन मे सवार होने के लिए रुकते हुए उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिरडी (साईं बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 19 जुलाई को लौटेगी।
'पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत गौरव ट्रेन की हो रही शुरूआत'
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि निगम देखो अपना देश के तहत 'भारत गौरव' ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है।9 जुलाई को बेतिया से खुलेगी ट्रेन
यह पर्यटक ट्रेन नौ जुलाई को बेतिया से खुलेगी, जो बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन होते हुए पटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। पाटलिपुत्र स्टेशन से इस ट्रेन में कफी संख्या में श्रद्धालु सवार होंगे।
कितना होगा किराया
बजट श्रेणी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 20,899 प्रति व्यक्ति होगा। स्टैंडर्ड श्रेणी में थ्री एसी से यात्रा होगी, इसका शुल्क 35,795 रुपये प्रति व्यक्ति है। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम की व्यवस्था होगी।शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी के साथ ही घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी। कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कार्ट उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढे़ं-Bihar Train News: 10 से 12 जून तक छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनों के रूट में बदलावBihar News: किऊल जंक्शन पर ईएमयू ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार; दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।