Move to Jagran APP

Bihar News: पटना में महज एक हफ्ते में धरे गए 3200 ओवरलोड ऑटो और ई-रिक्शा, वसूला गया लाखों का जुर्माना

Traffic Challan in Patna बिहार की राजधानी पटना में ओवरलोड ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते एक हफ्ते में 3200 से अधिक ऐसे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूला गया। ओवरलोड ऑटो चालकों की पहचान करके उन पर जुर्माना लगाने के लिए दो विशेष टीम बनाई गई है।

By Ashish Shukla Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 26 Apr 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
एक सप्ताह में पकड़े गए 32 सौ ओवरलोड आटो और ई-रिक्शा। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते एक सप्ताह में 32 सौ से अधिक ऐसे ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूल किया गया।

ओवरलोड ऑटो चालकों की पहचान कर उन पर जुर्माना के लिए दो विशेष टीम बनाई गई है। इसके साथ ही ट्रैफिक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी भी कार्रवाई कर रहे है। गुरुवार को 553 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों से 1 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

16 अप्रैल को हुए हादसे में 7 लोगों की चली गई थी जान

गत 16 अप्रैल को कंकड़बाग में ऑटो ने क्रेन में टक्कर मार दी थी। इसमें ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के तीन दिन बाद यानी 19 अप्रैल से यातायात पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू किया था।

यातायात पुलिस रूपसपुर, दानापुर, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दीघा, न्यू बाईपास, जीरोमाइल, करबिगहिया, कारगिल चौक, स्टेशन गोलंबर, फुलवारीशरीफ, बैरिया, गायघाट से लेकर गांधी मैदान तक क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

चेक पोस्ट और चेकिंग स्थल के आसपास इसका असर भी देखने को मिल रहा है। चालक दूसरे साथियों को भी सूचना दे रहे है कि आगे चेकिंग चल रहा है।

इसके बाद अगर वह आगे की सीट को खाली कर दे रहे है। हालांकि अन्य मार्ग पर इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है। वहीं रात में हाजीपुर, सोनपुर जाने वाले और बैरिया से आने जाने वाले ऑटो चालकों की मनमानी जारी है।

पांच दिनों में हुई कार्रवाई

19 अप्रैल: 264 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.83 लाख का जुर्माना।

20 अप्रैल: 385 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.80 लाख का जुर्माना।

21 अप्रैल: 364 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.78 लाख का जुर्माना।

22 अप्रैल: 464 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 4.80 लाख का जुर्माना।

23 अप्रैल: 612 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.44 लाख का जुर्माना।

23 अप्रैल: 556 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.19 लाख का जुर्माना।

24 अप्रैल: 553 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.84 लाख का जुर्माना।

यह भी पढ़ें: कोमल को बहुत चाहता था जीतू, फिर एक दिन मिली 'बेवफाई'; उसके बाद जो हुआ...

'Nitish Kumar के साथ मिलकर...', चुनाव के बीच PM Modi का बड़ा बयान; बोले- उनकी नजर मंगलसूत्र पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।