Move to Jagran APP

पटना में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पटना के कुम्हरार इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने पांच लोगों को कुचलते हुए धनुष सेतु की रेलिंग से टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग मौके से फरार हो गए जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक छह वर्षीय बालक की हालत चिंताजनक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Prashant Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Tue, 27 Aug 2024 10:37 AM (IST)
Hero Image
सभी शराब के नशे में धुत्त थे कार सवार। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की राजधानी पटना कुम्हरार में भूतनाथ रोड के समीप पांच लोगों को कुचलते हुए सफारी गाड़ी दो सौ मीटर आगे कांटी फैक्ट्री मोड़ पर धनुष सेतु की रेलिंग से टकरा गई। हादसा सोमवार की देर रात हुआ।

कार सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए। सभी शराब के नशे में धुत्त बताए जाते हैं। कार से एप्रन और सर्जरी के सामान बरामद हुए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन किसी डॉक्टर या चिकित्सकीय सेवा से जुड़े व्यक्ति की है।

हादसे में जख्मी छह वर्षीय बालक साहिल की हालत चिंताजनक बनी है। उसे उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि, अन्य घायलों में अगमकुआं दाउदनगर निवासी पांचो देवी (45), शशि देवी (30), परिधि कुमारी (छह माह), नेहा देवी (30) की हालत गंभीर बनी है। परिधि मां नेहा की गोद में थी।

सूचना मिलते ही नेहा के पति रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। चित्रगुप्त नगर थानेदार आलोक कुमार ने बताया कि गाड़ी जब्त कर ली गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया जा रहा है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वाहन मालिक की पहचान की जा रही है।

कृष्ण लीला देख कर लौट रहे थे लोग

बताया जाता है कि बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में जन्माष्टमी के अवसर कृष्णलीला का आयोजन किया गया था। सभी लोग घर जाने के लिए आधी रात भूतनाथ रोड मोड़ के नजदीक औषधि दवाखाना नामक दुकान के सामने से सड़क पार कर रहे थे ही थे कि तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने उन्हें रौंद डाला।

मौके से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने रफ्तार बढ़ा दी और आगे जाकर गाड़ी हादसाग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सभी जख्मी एक ही इलाके के रहने वाले हैं। अलग-अलग अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, चालक ने ब्रेक लगाकर पीछा देखा और गाली देते हुए आगे बढ़ गया था। ऐसा लग रहा था कि वह नशे में धुत था।

सौ से अधिक रफ्तार में मारी टक्कर

हादसे के बाद 20-25 बाइक सवार राहगीरों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इससे चालक ने वाहन पर से आपा खो दिया।

वह धनुष सेतु पार करने के फिराक में था, लेकिन अचानक ऑटो सामने आने के कारण उसने स्टेयरिंग घुमाई और कार पुल की शुरुआत में ही रेलिंग से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार सौ से अधिक होगी।

पुलिस घटनास्थल के समीप प्रतिष्ठानों और अस्पतालों में लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे मालूम हो पाएगा कि वाहन सवार किस दिशा में भागे थे। इस बाबत जीरो माइल ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रेमी के लिए 3 साल की बेटी को काट डाला, शव को ट्रॉली बैग में बंद करके फेंका; क्राइम पेट्रोल देखकर आया था आइडिया

चाकू से गला रेता... सूटकेस में लाश रखी, तीन साल की बच्ची की कातिल मां ने बताई पूरी कहानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।