Move to Jagran APP

Train Delay: ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल, राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे; बाकी गाड़ियों का ये रहा हाल

घने कोहरे के कारण ट्रेनें अपने नियत समय से घंटों विलंब से अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच रही हैं। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण न तो यात्रियों को सही ढंग से भोजन मिल पा रहा है और न ही गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने पर उन्हें घर जाने के लिए गाड़ी मिल रही है। यात्रियों को भीषण ठंड में खुले प्लेटफार्म पर ही समय बिताना पड़ रहा है।

By Chandra Shekhar Edited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 25 Jan 2024 10:37 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। Train Delay घने कोहरे के कारण ट्रेनें अपने नियत समय से घंटों विलंब से अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच रही हैं। ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण न तो यात्रियों को सही ढंग से भोजन मिल पा रहा है और न ही गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने पर उन्हें घर जाने के लिए गाड़ी ही मिल रही है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि विलंब से चल रही ट्रेनों के शौचालय की साफ-सफाई पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रेनों के बोगियों में चिपकाए गए शिकायत के नंबर पर कोई भी जबाव नहीं मिल पाता है।

घर से निकलते वक्त ट्रेन के खुलने का समय राइट टाइम दिखाया जा रहा है और जैसे ही यात्री स्टेशन पहुंच रहे हैं उनके मोबाइल पर ट्रेन के दो घंटे विलंब से खुलने की सूचना पहुंच जाती है। ऐसे में यात्रियों को भीषण ठंड में खुले प्लेटफार्म पर ही समय बिताना पड़ रहा है।

दस-दस घंटे देर हो रही हैं ट्रेनें

आमतौर पर नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेनें घंटा-दो घंटा विलंब से चल रही हैं, परंतु कानपुर पहुंचते-पहुंचते यह दस-दस घंटे विलंबित हो जा रही है।

चाहे राजेंद्र नगर तेजस राजधानी की बात करें या फिर इस रेलखंड पर चलने वाली दूसरी प्रीमियम ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की बात करें दो घंटे विलंब से खुलने वाली यह ट्रेन डीडीयू पहुंचते-पहुंचते 16 घंटे तक विलंबित हो जा रही है।

जो यात्री एक शाम का भोजन पैक कर अपने साथ लेकर आ रहे हैं, उन्हें दूसरे दिन भोजन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दूध पीने वाले बच्चों को हो रही है।

ट्रेनों के विलंबित होने के बाद इसके शौचालयों की साफ-सफाई करने वाले अपनी वर्दी खोलकर इधर-उधर दुबक जा रहे हैं जिससे शौचालयों की स्थिति नारकीय होने लग रही है।

काफी शिकायत किए जाने पर इसकी साफ-सफाई की जा रही है। यात्रियों की मानें तो फागपास भी इस कोहरे में बेअसर रह रही है जिससे ट्रेनें इतना अधिक विलंब से चलने लगी है।

ये ट्रेन इतने घंटे लेट

  • 12310 राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे
  • 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 16 घंटे
  • 20802 मगध एक्सप्रेस 14 घंटे
  • 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे
  • 15657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 10 घंटे
  • 15484 महानंदा एक्सप्रेस 8 घंटे
  • 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 10 घंटे
  • 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 10 घंटे
  • 12351 हावड़ा राजेंद्र नगर समय से
  • 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस समय से
  • 12424 गुवाहाटी राजधानी एक्स 10 घंटे
  • 12141 एलटीटी पाटलीपुत्र 6 घंटे
  • 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 5 घंटे
  • 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 6 घंटे
  • 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 4 घंटे
  • 13006 पंजाब मेल 4 घंटे
  • 12370 कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे
यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar: नीतीश और लालू होंगे अलग? इस दिग्गज नेता ने बता दी 'ब्रेकअप' की तारीख, होने वाला है बड़ा खेला

Sushil Modi: '...फर्जी चेले उसी की गोद में बैठ गए', लालू-नीतीश के लिए ये क्या बोल गए सुशील मोदी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।