Move to Jagran APP

Train for Bihar: होली पर बिहार आने वालों की टेंशन खत्म... इन शहरों से 67 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन, देखें पूरी लिस्ट

Holi Special Train होली के मौके पर देशभर से लोग बिहार लौटने के लिए ट्रेन में सीट की बुकिंग करते हैं लेकिन भारी भीड़ होने के चलते लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 67 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे की ओर से अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल गाड़ी जबलपुर-प्रयागराज-आरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शहरों से ट्रेनें चलेंगी।

By Niraj Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 20 Mar 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
होली पर बिहार आने वालों की टेंशन होगी खत्म (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News Today: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से इस वर्ष होली के अवसर पर 67 जोड़़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। मालूम हो कि बिहार के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लोग देश के विभिन्न शहरों में काम के लिए जाते हैं।

वे अक्सर होली के दौरान अपने गांव लौटते हैं। बाहर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु, जयपुर, सूरत सहित कई शहराें से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से अब तक 67 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

इन शहरों से चलेंगी ट्रेनें

रेलवे की ओर से मंगलवार को तीन जोड़ी ट्रेन और चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे की ओर से अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल गाड़ी जबलपुर-प्रयागराज-आरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी 24 को अहमदाबाद से रवाना होगी। वहीं वापसी में इसी गाड़ी को 25 मार्च को दानापुर से अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे की आरे से सूरत एवं बरौनी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

सूरत-बरौनी स्पेशल गाड़ी आरा, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी सूरत से 23 मार्च को रवाना होगी जो पाटलिपुत्र होते हुए बरौनी जाएगी। वहीं बरौनी से 24 को सूरत के लिए ट्रेन रवाना होगी। इसके अलावा उधना से आरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी 19 मार्च को उधना से रवाना होगी। वहीं आरा से यह गाड़ी वलसाड़ के लिए 21 मार्च को रवाना होगी। वहीं पटना के रास्ते हावड़ा से जयपुर के लिए होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी हावड़ा से 23 मार्च को खुलेगी। 23.30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके बाद जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

Bihar Mein Holi Kab Hai: बिहार में होली कब है? दूर कर लें अपना कन्फ्यूजन, जान लें प्रसिद्ध पंडितों की राय

Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए शिक्षा मंत्री? क्वालिफिकेशन में KK Pathak को देते हैं टक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।