Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train News: अभी चरम पर नहीं पहुंचा कोहरा, पर हांफने लगीं ट्रेनें; विक्रमशिला सात तो संपूर्ण क्रांति चार घंटा लेट, देखें बाकी गाड़ियों का हाल

कोहरा फिलहाल चरम पर नहीं पहुंचा है लेकिन अभी से ही लगभग सभी रूटों पर ट्रेनें लेट होने लगी हैं। आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की बात क्या कहें राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलने लगी हैं। मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस जहां सात घंटे से अधिक विलंब से चली वहीं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी साढ़े चार घंटे से अधिक का विलंब है।

By Chandra ShekharEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 10:16 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर भारत में अभी तक घने कोहरे का प्रकोप चरम पर नहीं पहुंचा है, लेकिन ट्रेनें हांफने लगी हैं। आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की बात क्या कहें, राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलने लगी हैं।

मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस जहां सात घंटे से अधिक विलंब से चल रही है, वहीं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी साढ़े चार घंटे से अधिक का विलंब है।

मंगलवार को महत्वपूर्ण ट्रेनों की स्थिति

ट्रेन- देरी (मिनट में)

12394 संपूर्ण क्रांति - 270

12368 विक्रमशिला - 445

12392 श्रमजीवी - 160

12310 राजधानी - 180

12141 एलटीटी - 245

12149 पुणे दानापुर - 190

12791 सिकंदराबाद - 160

12506 नार्थ ईस्ट - रद

12488 सीमांचल - 240

12424 गुवाहाटी राजधानी - 45

13287 साउथ बिहार - 60

12370 कुंभ एक्सप्रेस - 270

15658 ब्रह्मपुत्र मेल अप - 60

15657 ब्रह्मपुत्र मेल डाउन - 45

13202 कुर्ला एक्सप्रेस - 60

यह भी पढ़ें- बालिका गृह से खिड़की का ग्रिल काटकर चार लड़कियां फरार, भागने के दौरान एक गिरकर जख्मी; गंभीर हालत में पटना रेफर

यह भी पढ़ें- राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक वर्ष कारावास की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें