Train News: अभी चरम पर नहीं पहुंचा कोहरा, पर हांफने लगीं ट्रेनें; विक्रमशिला सात तो संपूर्ण क्रांति चार घंटा लेट, देखें बाकी गाड़ियों का हाल
कोहरा फिलहाल चरम पर नहीं पहुंचा है लेकिन अभी से ही लगभग सभी रूटों पर ट्रेनें लेट होने लगी हैं। आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की बात क्या कहें राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलने लगी हैं। मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस जहां सात घंटे से अधिक विलंब से चली वहीं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी साढ़े चार घंटे से अधिक का विलंब है।
By Chandra ShekharEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 10:16 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर भारत में अभी तक घने कोहरे का प्रकोप चरम पर नहीं पहुंचा है, लेकिन ट्रेनें हांफने लगी हैं। आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की बात क्या कहें, राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी घंटों विलंब से चलने लगी हैं।
मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस जहां सात घंटे से अधिक विलंब से चल रही है, वहीं संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी साढ़े चार घंटे से अधिक का विलंब है।
मंगलवार को महत्वपूर्ण ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन- देरी (मिनट में)
12394 संपूर्ण क्रांति - 27012368 विक्रमशिला - 44512392 श्रमजीवी - 160
12310 राजधानी - 18012141 एलटीटी - 24512149 पुणे दानापुर - 19012791 सिकंदराबाद - 16012506 नार्थ ईस्ट - रद
12488 सीमांचल - 24012424 गुवाहाटी राजधानी - 4513287 साउथ बिहार - 6012370 कुंभ एक्सप्रेस - 27015658 ब्रह्मपुत्र मेल अप - 6015657 ब्रह्मपुत्र मेल डाउन - 4513202 कुर्ला एक्सप्रेस - 60यह भी पढ़ें- बालिका गृह से खिड़की का ग्रिल काटकर चार लड़कियां फरार, भागने के दौरान एक गिरकर जख्मी; गंभीर हालत में पटना रेफर
यह भी पढ़ें- राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक वर्ष कारावास की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।