Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Cancelled Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार से चलने वाली 20 ट्रेनें रद्द, 24 को किया गया डायवर्ट

Bihar Cancelled Train भागलपुर-किऊल रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। मालदा रेल मंडल ने सोमवार को 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 24 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने 11 ट्रेनों को बीच रास्ते से वापस करने का निर्णय लिया है। इस खबर में रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट है।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 22 Sep 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
आज रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें, कई दूसरे रास्ते से चलेंगी।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। भागलपुर-किऊल रेल खंड पर 23 सितंबर यानी सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। मालदा रेल मंडल ने सोमवार को 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 24 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने 11 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट (बीच रास्ते) से वापस करने का निर्णय लिया है।

मालदा रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि बरियारपुर -रतनपुर के बीच पुल संख्या 195 का गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों का परिचालन बंद है।

उन्होंने बताया कि जलस्तर कम होने के बाद सेफ्टी और परिचालन की टीम जांच करेगी। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन भागलपुर -किऊल के बीच सामान्य होगा।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  1. 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  2. 13402 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  3. 13015 हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस
  4. 13016 जमालपुर हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस
  5. 13333 दुमका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  6. 13334 पटना दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
  7. 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
  8. 13236 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
  9. 05573 सरायगढ़ देवघर स्पेशल एक्सप्रेस
  10. 05574 देवघर सरायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस
  11. 03633 देवघर जमालपुर पैसेंजर
  12. 03634 जमालपुर देवघर पैसेंजर
  13. 05415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर
  14. 05416 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर
  15. 03405 भागलपुर जमालपुर डीएमयू
  16. 03406 जमालपुर भागलपुर डीएमयू
  17. 05408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर
  18. 03459 भागलपुर जमालपुर पैसेंजर
  19. 03460 जमालपुर भागलपुर पैसेंजर
  20. 05405 रामपुरहाट साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  1. 13415 मालदा-पटना एक्सप्रेस- मालदा-कटिहार-बरौनी
  2. 13483 बालूरघाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
  3. 15626 अगरतला देवघर एक्सप्रेस--मालदा-भागलपुर-देवघर
  4. 15625 देवघर अगरतला एक्सप्रेस --मालदा-भागलपुर-देवघर
  5. 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस-आसनोसल-झाझा-किऊल
  6. 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस -आसनोसल-झाझा-किऊल
  7. 13414 भटिंडा बालू घाट फरक्का एक्सप्रेस-कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
  8. 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस -आसनसोल-झाझा-किऊल
  9. 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस -आसनसोल-झाझा-किऊल
  10. 03484 न्यू दिल्ली भागलपुर स्पेशल -बांका-जसीडीह-किऊल
  11. 13242 राजेंद्रनगर बांका एक्सप्रेस --बांका-जसीडीह-किऊल
  12. 13241 बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
  13. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
  14. 12367 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
  15. 12253 अंग एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-भागलपुर
  16. 12349 गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
  17. 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस-बांका-जसीडीह-किऊल
  18. 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
  19. 15620 कामाख्या गया ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
  20. 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल -बरौनी-कटिहार-कामख्या
  21. 15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल-बरौनी-कटिहार-कामख्या
  22. 08601 रांची भागलपुर एग्जाम स्पेशल- रामपुरहाट-गुमानी-बड़हारवा
  23. 08602 भागलपुर रांची एग्जाम स्पेशल -रामपुरहाट-गुमानी-सेंथिया
  24. 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस- भागलपुर-बांका--जसीडीह

बीच रास्ते से चलने वाली ट्रेनें

  1. 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस- किऊल जंक्शन
  2. 13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस- किऊल जंक्शन
  3. 13071 हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस - भागलपुर से
  4. 13072 जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस -भागलपुर से
  5. 13409 मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस -सुल्तानगंज से
  6. 13410 किऊल मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस -सुल्तानगंज से
  7. 15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस -बरौनी जंक्शन से
  8. 15554 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस-बरौनी जंक्शन से
  9. 03431 साहिबगंज जमालपुर मेमू पैसेंजर - भागलपुर से
  10. 03432 जमालपुर साहिबगंज मेमू पैसेंजर -भागलपुर से
  11. 05407 रामपुरहाट गया पैसेंजर-साहिबगंज

यह भी पढ़ें: Bihar Train Engine Derail: बिहार में मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा; चालक पर एक्शन

दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें