Move to Jagran APP

बिहार: कल इस रूट पर रेल परिचालन रहेगा बाधित, ये ट्रेनें रहेंगी रद

रविवार को पटना मुगलसराय रेलखंड के कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य को लेकर रेलवे परिचालन बाधित रहेगा। इस कारण कुछ ट्रेनें रद रहेंगी तो कुछ बदले रूट से चलेंगी।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Sat, 21 Jul 2018 08:05 PM (IST)
Hero Image
बिहार: कल इस रूट पर रेल परिचालन रहेगा बाधित, ये ट्रेनें रहेंगी रद
 पटना [जेएनएन]। पटना मुगलसराय रेलखंड के कुलहड़िया और जमीरा हॉल्ट के होने वाले निर्माण कार्य के का रण 22 जुलाई को इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। बता दें कि वहां के लेवल क्रॉसिंग संख्या 47 के ऊपर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के ऊपर गार्डर लांचिंग का कार्य किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए रेलवे ने 22 जुलाई को 13.15 बजे से 18.15 बजे कुल 5 घंटे तक रेल परिचालन प्रभावित रहने की घोषणा की है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

-गाड़ी संख्या 53211 पटना से सासाराम जाने वाली सवारी गाड़ी पटना और आरा के बीच रद रहेगी।

 -इस ट्रेन का रैक पटना से 13243 पटना भभुआ इंटरसिटी के रूप में चलेगी।

इन ट्रेनों का रहेगा आंशिक समापन 

-गाड़ी संख्या 13250 भभुआ पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन आरा में किया जायेगा यानी यह ट्रेन आरा और पटना के बीच रद रहेगी तथा इस ट्रेन का रैक आरा और सासाराम के बीच गाड़ी संख्या 53211 बनकर चलेगी।

ये ट्रेनें  परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

1.  गाड़ी संख्या 82355 पटना छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस का परिचालन

- पटना–मुगलसराय के बजाय पटना गया–मुगलसराय होकर किया जायेगा

2. गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रम्हपुत्रा मेल का परिचालन पटना मुगलसराय

के बजाय पटना गया व मुगलसराय होकर  किया जायेगा 17.15 बजे खुलेगी

परिवर्तित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

-  गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 9.00 बजे के बदले 13 बजे खुलेगी।

- गाड़ी संख्या 13257 दानापुर से आनंद विहार जनसाधारण एक्स दानापुर से 15.45 बजे के बदले 18.30 बजे खुलेगी।

- गाड़ी संख्या 19064 दानापुर से उधना एक्सप्रेस दानापुर से 16.40 बजे के बदले 19.10

बजे खुलेगी। 

- गाड़ी संख्या 63263 पटना–बक्सर मेमू पटना से 14.50 बजे के बदले 20.15 बजे खुलेगी।  

- गाड़ी संख्या 63264 मुगलसराय से पटना मेमू मुगलसराय से 7.30 बजे के बदले 10.30 बजे खुलेगी।

- गाड़ी संख्या 63220 रघुनाथपुर पटना मेमू रघुनाथपुर से 16.15 बजे के बदले 17.15 बजे खुलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।