Move to Jagran APP

पटना में दो मासूम बच्चियां मानव तस्‍करी का शिकार होने से बचीं, शिक्षक ने ही किया था अगवा

Crime in Patna पटना में मुक्त कराई गई 24 घंटे से गुम दो बच्चियां कंकड़बाग के चांदमारी रोड की घटना दुकानदार की स्थानीय लोगों ने की जमकर पिटाई हाथ-पैर बांधकर रखी गई थी बच्चियां रोने पर फेंकता था ठंडा पानी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:48 AM (IST)
Hero Image
पटना में बच्‍च‍ियों के साथ बुरा सलूक कर रहा था दुकानदार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पटना, जागरण संवाददाता। बिहार की राजधानी पटना में दो मासूम बच्चियां मानव तस्‍करी गिरोह के हाथ लगने से बाल-बाल बच गईं। इन बच्चियों को इनके शिक्षक ने ही अपहरण कर बंधक बना लिया था। दोनों बच्‍च‍ियों को पटना से बाहर भेजने की तैयारी थी। जक्कनपुर थाना क्षेत्र से 24 घंटे पहले गुम हुई दोनों बच्चियां मंगलवार की देर रात चांदमारी रोड नंबर आठ में मिली। इन्हें पेशे से दर्जी जफर ने हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंधक बना रखा था। कंकड़बाग थानेदार सुमन ने बताया कि दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। एक बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है।

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चियां टीपीएस कॉलेज के आसपास की रहने वाली बताई जा रही हैं। सोमवार की सुबह 10:00 बजे पार्क में घूमने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान पूर्व परिचित जफर से उनकी मुलाकात हो गई। जफर उन्हें बहला-फुसलाकर चांदमारी रोड स्थित अपने घर लाया। सोमवार की रात छोटी का हाथ बांध दिया। वहीं, बड़ी बहन ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर शरीर पर ठंडा पानी डाल दिया। मंगलवार की शाम रोहित नाम के एक युवक ने जफर को बताया कि पुलिस केस हो चुका है। इसके बाद दोनों बच्चियों को घर जाने के लिए कहा गया। इसी दौरान बच्ची की तलाश कर रहे स्वजन दर्जी के घर के पास पहुंच गए। बच्ची ने स्वजन को पूरी कहानी बताई। यह सुनकर वहां जुटे स्थानीय लोग उग्र हो गए, और दुकानदार की पिटाई करने लगे।

दोनों को बाहर भेजने की थी साजिश

छोटी बच्ची ने स्वजन को बताया कि दोनों को खाना नहीं दिया गया। सुबह जफर कह रहा था कि दोनों को बाहर भेजना है। थानेदार ने बताया कि जफर बच्चियों को पढ़ा भी चुका है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।