Move to Jagran APP

Bihar Coronavirus Cases Update: बिहार में एक साथ मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126

बिहार में मंगलवार को एक साथ 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कुल मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है। सासाराम जिले में पहला मरीज मिला है। मुंगेर में भी 7 मिले।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2020 09:17 AM (IST)
Hero Image
Bihar Coronavirus Cases Update: बिहार में एक साथ मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 126
पटना, जागरण टीम। Bihar Coronavirus Cases Update : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या  मंगलवार को फिर अचानक ज्यादा हो गई है। मंगलवार को एक साथ कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है। पटना व सासाराम में एक-एक नया केस मिला है, बक्‍सर में 4 और मुंगेर में 7 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना ने सासाराम (रोहतास) में एंट्री कर ली है। सासाराम में कोरोना का पहला मरीज मिला है, जो कि एक 60 साल की महिला है। 

स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बारादरी की रहने वाली  60 वर्षीया महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पता चली है, उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। इसी के साथ ही मुंगेर में 7 और मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। विभाग के अनुसार, पॉजिटिव केस वाले लोगों की ट्रैवेल हिस्‍ट्री की जानकारी ली जा रही है।  

सासाराम जिला में मिली कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज एनएमसीएच पटना में होगा। इसके साथ ही महिला के संपर्क में आने वाले सभी स्वजन व अन्य की जांच भी कराई जाएगी। तीन किलोमीटर का इलाका भी सील किया जाएगा। महिला को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार से एनएमसीएच पटना ले जाया  जा रहा है।

वहीं मुंगेर जिले के सात फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो विदेश से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। मुंगेर के ही एक कोरोना मरीज की पहले मौत हो चुकी है। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी। उसके बाद उसकी चेन के सभी मरीजों का इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब मुंगेर में एक और मरीज जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है, उसके संपर्क में आने से फिर से मुंगेर में कोरोना की नई चेन बन गई है।  

बहरहाल, बिहार में मंगलवार को कोराेना मरीजों की संख्‍या 113 से बढ़कर 126 हो गई है। बता दें कि तीन दिनों से पॉजिटिव केसों में इजाफा हो गया है। सोमवार को एक साथ 17 और रविवार को 10 पॉजिटिव केस मिले थे। इस तरह तीन दिनों में अब तक कोरोना के 40 मरीज मिल गए हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।