Lok Sabha Election : तीसरे चरण में तीन सबसे अमीर उम्मीदवार, दो एक ही सीट पर आमने-सामने; इतनी है संपत्ति
तीसरे चरण में तीन सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि सबसे अमीर तीन उम्मीदवारों में से दो एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा । उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ है। 54 में सिर्फ सात उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 11 गेजुएट चार साक्षर एक पांचवी और चार आठवीं पास हैं। कुल 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज है।
राज्य ब्यूरो, पटना। तीसरे चरण में राज्य की जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को मतदान हो रहा है, इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार झंझारपुर में हैं। बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इन संगठनों ने उम्मीदवारों के शपथ पत्र के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे चरण में कुल 54 उम्मीदवार हैं। अधिकतम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों की सूची में दो झंझारपुर के हैं। ये हैं विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के सुमन कुमार महासेठ और बसपा उम्मीदवार गुलाब यादव।
महासेठ की कुल संपत्ति 21 करोड़ 44 लाख और गुलाब की 16 करोड़ 25 लाख रुपये की है। गुलाब से अधिक संपत्ति सुपौल के निर्दलीय उम्मीदवार वैद्यनाथ मेहता के पास है। इनकी संपत्ति 19 करोड़ से अधिक है।
सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार
सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में सुपौल के निर्दलीय बमबम कुमार, खगड़िया के निर्दलीय डॉ. रवि कुमार और राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजय कुमार हैं। इन तीनों की संपत्ति क्रमश: 15 हजार, एक लाख और दो लाख 63 हजार है। उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.79 करोड़ है।
54 में सिर्फ सात उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 11 गेजुएट, चार साक्षर, एक पांचवी और चार आठवीं पास हैं। कुल 13 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज है। यानी 54 में 24 प्रतिशत उम्मीदवार किसी न किसी आपराधिक मामले में नामजद हैं।
यह भी पढ़ें-बुलडोजर से नामांकन करने पहुंचे महंत अखिलेश्वर, 35 लाख की गाड़ी से चलने वाले बिहार के योगी पर कितना है कर्ज? पढ़ें डिटेल
Dhullu Mahato : ढुलू महतो का शाही अंदाज, रोल्स रॉयस से जाएंगे पर्चा भरने; राजस्थान के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे धनबाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।