जयपुर में घर के बेसमेंट में पानी भरने से भोजपुर जिले के दो लोगों की मौत, राजस्थान और बिहार सरकार देगी मुआवजा
जयपुर में भारी बारिश के बाद बड़ा हादसा हुआ है। घर के बेसमेंट में पानी भरने से भोजपुर जिले के दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस घटना के बाद राजस्थान और बिहार सरकार ने मुआवजे का एलान भी कर दिया है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी।
जागरण टीम, पटना। दिल्ली में राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक सीवर का पानी भरने से तीन मेधावी विद्यार्थियों के निधन की चर्चा थमी भी नहीं थी कि गुरुवार की सुबह राजस्थान के जयपुर में एक घर के बेसमेंट की दीवार फटने से वर्षा का पानी भर गया। जिसमें डूबकर तीन की मौत हो गई।
मृतकों में बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के संड़उर (संडौर) गांव की 19 वर्षीय पूजा कुमारी एवं रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव के 23 वर्षीय कमल साह शामिल हैं। दोनों सपरिवार वहीं बस गए थे।
पूजा के पिता अशोक कुमार सैनी उर्फ अशोक माली ने जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के ध्वजनगर के वार्ड पांच में अपना मकान बनवा रखा है। बेसमेंट में वह पत्नी, चार पुत्रों व इकलौती पुत्री संग रहते हैं। ऊपर किराया लगा रखा है। उनका घर जयपुर का सबसे निचला क्षेत्र है। भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में जलजमाव हो गया।
अगले साल होने वाली थी शादी
पानी का अत्यधिक दबाव पड़ने से बेसमेंट की अचानक दीवार फट गई और पानी पूरे फ्लैट में भर गया। जिसमें डूबने से पूजा व कमल समेत तीन की मौत हो गई। बाद में उनके शव बाहर निकाले गए। पूजा की अगले वर्ष शादी होने वाली थी। छेका हो चुका था। कमल के पिता बैजनाथ साह वर्षों से सपरिवार जयपुर में ही रह रहे हैं।
कमल का गत वर्ष विवाह हुआ था। पत्नी गर्भवती है। राजस्थान सरकार ने आपदा राहत के तहत मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें-बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहीं थी लाइब्रेरी-कोचिंग, पहुंच गए SDM; मकान मालिक को थमाया नोटिस
कोचिंग सेंटर में पानी घुसने की वजह आई सामने, मुख्य सचिव को सौंपी गई रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।