Bihar Roads: फटाफट तैयार हो जाएंगी पटना को जोड़ने वाली बिहार की ये दो मुख्य सड़कें, PM के मिशन 100 डेज में हुईं शामिल
Bihar News पटना को जोड़ने वाली बिहार (Bihar Road) की दो प्रमुख सड़कें फटाफट बनकर तैयार हो जाएंगी। इन्हें पीएम के मिशन 100 डेज (PM Mission 100 Days) में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि 100 दिन के भीतर इन दोनों सड़कों को निर्माण कंपनी के हवाले कर दिया जाएगा। इन सड़कों को तैयार होने पर हाजीपुर से आना-जाना भी और आसान होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना से जुड़ी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को मिशन 100 डेज में शामिल कर लिया गया है। अब 100 दिनों के अंदर इन सड़कों के काम को निर्माण कंपनी को आवंटित कर दिया जाएगा।
पटना से जुड़ी एक-दो महत्वपूर्ण सड़के अभी इस निर्णय की प्रतीक्षा में है कि उन्हें मिशन 100 डेज में शामिल किया जाए या नहीं।
रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क
बिहार की जो पहली सड़क प्रधानमंत्री के मिशन 100 डेज में शामिल की गयी है, वह है रामनगर-कच्चीदरगाह सड़क। यह कन्हौली-नौबतपुर से आ रहे पटना रिंग रोड का हिस्सा है। कच्चीदरगाह से इसे गंगा पर बन रहे छह लेन पुल से संपर्कता मिलेगी।रामनगर-कच्चीदरगाह पुल का मामला फिलहाल जमीन अधिग्रहण की कागजी औपचारिकता में अटका है। मिशन 100 डेज में शामिल होने से अब इस सड़क का काम आगे बढ़ेगा। पटना रिंग रोड को इसके माध्यम से हाजीपुर की संपर्कता मिलेगी।
पटना -सासाराम ग्रीन फील्ड फोर लेन
पटना-सासाराम ग्रीन फील्ड फोर लेन को भी प्रधानमंत्री के मिशन 100 डेज में शामिल कर लिया गया है। यह सड़क 120 किमी लंबी है। इसके लिए अभी जमीन अधिग्रहण का काम बाकी है। अगले सौ दिनों के अंदर इस प्रोजेक्ट की सारी प्रक्रिया को पूरी कर कार्य आवंटित किए जाने का लक्ष्य है।इन सड़कों को भी मिशन 100 डेज में शामिल किए जाने पर चल रहा विचार
प्रधानमंत्री के मिशन 100 डेज में शामिल की गयीं दो सड़कों के अतिरिक्त कुछ अन्य सड़कों को भी इस योजना में शामिल किए जाने पर विचार चल रहा। इनमें पटना-बेतिया सड़क शामिल है। इसके तहत गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का काम पहले ही शरू है।इसके अतिरिक्त इस सड़क के तहत बनने वाले बकरपुर-माणिकपुर सड़क,माणिकपुर-साहेबगंज, साहेबगंज-अरेराज तथा अरेराज-बेतिया सड़क शामिल है। इनके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी बाकी है। अगर मिशन 100 डेज में यह शामिल हो जाएगा तो इस प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाना संभव हो सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।